IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाएगा ये स्टार बल्लेबाज, विजय हजारे में जड़ा शतक

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 5 ट्रॉफी जीती हैं और अब वह अपकमिंग सीजन में 6वीं ट्रॉफी जीतना चाहेगी, जिसमें उनकी मदद करेगा स्टार क्रिकेटर...

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 5 ट्रॉफी जीती हैं और अब वह अपकमिंग सीजन में 6वीं ट्रॉफी जीतना चाहेगी, जिसमें उनकी मदद करेगा स्टार क्रिकेटर...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ruturaj gaikwad ipl 2025 century

IPL 2025

IPL 2025: भारत का डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शुरू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो गया है इस खेल का धमाका. एक के बाद एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में शतक ठोक दिया है. यदि वह इसी फॉर्म को आगे बढ़ाता है, तो यकीनन अपकमिंग सीजन में CSK को चैंपियन बना देगा.

Advertisment

कप्तान साहब ने लगाई सेंचुरी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम की भी कप्तानी करते हैं. अब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेस टीम के खिलाफ खेलते हुए शतक लगा दिया है. उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और आखिर में 74 गेंदों पर 148 रन की शतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 11 छक्के लगाए, जो यकीनन कमाल के थे. 

महाराष्ट्र ने 9 विकेट से जीता मैच

महाराष्ट्र और सर्विसेस के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी का फैसला किया. जहां, सर्विसेस टीम 48 ओवर में 204 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में कप्तान गायकवाड़ ने 148 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

CSK होगी खुश

ऋतुराज गायकवाड़ की पारी ने चेन्नई सुपर किंग्स को खुश कर दिया होगा, क्योंकि अगर कप्तान साहब इसी फॉर्म के साथ IPL 2025 में पहुंचते हैं, तो वह अपनी टीम को 6वीं बार चैंपियन बना सकते हैं. आपको बता दें, चेन्नई ने गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपये में रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ये है RCB की बेस्ट प्लेइंग-11, फिनिशर की भूमिका निभाएगा 24 साल का बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'जसप्रीत बुमराह ने निपटने...', ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment