New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/svHEYUZ0SRKWdln1AoZB.jpg)
IPL 2025
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एक मजबूत टीम तैयार की है. एक बार फिर RCB अपना खिताब का सूखा खत्म करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. इस बार टीम का क्या होगा, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, आइए इससे पहले ये देख लेते हैं कि आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और उसमें किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.
IPL 2025 में RCB की ओपनिंग जोड़ी की बात करें, तो विराट कोहली के साथ फिल साल्ट पारी की शुरुआत करने मैदान पर आ सकते हैं. आरसीबी के पास हमेशा से ही विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं, पिछले सीजन विराट के साथ फाफ डु प्लेसिस ने ओपनिंग करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. ऐसे ही अब विराट और फिल सॉल्ट भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत करना चाहेंगे.
मिडिल ऑर्डर और फिनिशर
RCB के बैटिंग यूनिट में मिडिल ऑर्डर भी मजबूत रहने वाला है. तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार, फिर मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, रसिख डार और क्रुणाल पांड्या शामिल हो सकते हैं. राशिख और जितेश शर्मा पारी को फिनिश करने की जिम्मेदारी भी उठा सकते हैं.
बॉलिंग यूनिट
RCB ने इस बार अच्छे-अच्छे गेंदबाज खरीदे और एक मजबूत गेंदबाजी इकाई तैयार कर ली है. प्लेइंग इलेवन में बॉलिंग यूनिट में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी यश दयाल, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार संभाल सकते हैं. स्पिनर की बात करें, तो सुयश शर्मा का साथ क्रुणाल पांड्या देंगे, जो पूरे 4 ओवर किफायती गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग-11
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, रसिख डार, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
ऐसी है RCB की पूरी टीम
विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और सुयश शर्मा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB से CSK तक.... यहां देखें सभी 10 टीमों की ओपनिंग जोड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान के लिए परेशान ना हो RCB, एक नहीं 4 कैप्टेंसी ऑप्शंस हैं टीम में मौजूद