IPL 2025: आईपीएल 2025 नीलामी के बाद से ही हर कोई अगले सीजन के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहा है. एक ओर जहां कई फ्रेंचाइजियों ने कोर टीम को बरकरार रखा, तो वहीं कुछ टीमें पूरी बदल गईं. आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों की ओपनिंग जोड़ियों के बारे में बताते हैं कि आखिर किस टीम की ओर से कौन सा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आने वाला है.
IPL 2025 सभी 10 टीमों की ओपनिंग जोड़ी
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा का IPL 2025 में ओपनिंग करना तो तय है, मगर उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा? उनके साथ ओपनिंग के लिए विल जैक्स आ सकते हैं, जिसे 5.25 करोड़ रुपये में खरीदकर मुंबई इंडियंस काफी खुश हुई थी. इस खिलाड़ी का विस्फोटक अंदाज मुंबई को काफी रास आएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. कोहली का तो ओपनिंग के लिए आना तय है और RCB के लिए फिल सॉल्ट अच्छे ओपनिंग विकल्प होंगे. दोनों ही खिलाड़ी तेज बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत शुरुआत देने की काबिलियत रखते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ही टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि, IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने कॉन्वे को रिलीज तो किया था, लेकिन फिर RTM का इस्तेमाल करके उन्हें वापस खरीद लिया.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी कोर टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं की है. इसलिए उनकी ओपनिंग जोड़ी भी नहीं बदली. IPL 2025 में भी यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनिंग जोड़ी को लेकर सस्पेंस है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी से क्विंटन डी कॉक को खरीदा है, जो ओपनिंग करने में माहिर हैं. ऐसे में डी कॉक और KKR के पुराने खिलाड़ी सुनील नरेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
गुजरात टायटंस
गुजरात टायटंस का नाम भी उन टीमों में से एक है, जिनकी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव दिखने वाला है. शुभमन गिल के साथ IPL 2025 में जोस बटलर का पारी की शुरुआत करने आना तय है. यकीनन ये ओपनिंग जोड़ी अपकमिंग सीजन में सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक होने वाली है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हुआ है. नीलामी से इस टीम ने अपने लिए अच्छे ओपनर्स खरीदे हैं, जो अपकमिंग सीजन में ये जिम्मेदारी संभालेंगे. LSG की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन चुनिंदा टीमों में से है, जिनकी ओपनिंग जोड़ी IPL 2025 में बदलने वाली नहीं है. एक बार फिर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा हैदराबाद को तूफानी शुरुआत देते दिखेंगे, जैसा उन्होंने पिछले सीजन किया था.
दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स भी बदली हुई ओपनिंग जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है. टीम ने केएल राहुल को खरीदा है, जिनका ओपन करना तय है. मेन सवाल तो ये है कि उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा? फ्रेजर मैकगर्क वो खिलाड़ी हो सकते हैं, जो राहुल के साथ ये जिम्मेदारी संभालें.
पंजाब किंग्स
IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओपनिंग जोड़ी बदली हुई नजर आएगी. इस टीम ने अपकमिंग सीजन में पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान के लिए परेशान ना हो RCB, एक नहीं 4 कैप्टेंसी ऑप्शंस हैं टीम में मौजूद
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को क्यों खरीदा? संजू सैमसन ने बताई अंदर की बात