New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/IiJtWxsiGtwZaxWhX0sD.jpg)
SRH IPL 2025 (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए SRH काफी मजबूत टीम नजर आएगी, लेकिन इसकी प्लेइंग 11 क्या होगी? आइए आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो पहले मैच में मैदान पर उतर सकते हैं.
SRH IPL 2025 (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. पिछले सीजन चैंपियंस बनने से चूकी सनराइजर्स हैदराबाद इस बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. टीम में एक से बढ़कर एक मैच वीनिंग खिलाड़ी हैं जो चल गए तो अपने दम पर मैच खत्म कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि अगले सीजन SRH की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और उसमें किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
IPL 2025 में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. पिछले सीजन इन दोनों ओपनर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए धमाल मचाया था. इन दोनों खिलाड़ियों ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा था. हेड और अभिषेक शर्मा ने SRH को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब आईपीएल 2025 में भी ये SRH के लिए कमाल करते नजर आएंगे.
SRH की मीडिल ऑर्डर में ईशान किशन बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए कई बार विस्फोटक पारी खेली है. वहीं हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी मीडिल ऑर्डर में धमाल मचाते नजर आएंगे. इसके अलावा अथर्व ताइदे भी मीडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे. वहीं एडम ज़म्पा और कप्तान पैट कमिंस फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
SRH के पास मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाज हैं जो जिनका प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना तय है. वहीं कप्तान पैट कमिंस भी तेज गेंदबाजी की डिपार्टमेंट संभालेंगे. कामिंडु मेंडिस और राहुल चाहर को भी प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अथर्व ताइदे, कामिंडु मेंडिस, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल,
कप्तान पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की फिटनेश पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलेंगे या नहीं
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: 16 चौके और 6 छक्के, ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाएगा ये स्टार बल्लेबाज, विजय हजारे में जड़ा शतक