IND vs AUS: मेलबर्न में ट्रेविस हेड के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड देख खुश जाएंगे भारतीय फैंस, इतनी बार किया आउट

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे-टेस्ट का 26 दिसंबर से शुरुआत होगी. इस सीरीज में अब तक जसप्रीत बुमराह और ट्रेविस हेड का दबदबा रहा है. ऐसे में मेलबर्न टेस्ट में फैंस की नजरें इन दोनों पर रहने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bumrah vs Travis Head

मेलबर्न में ट्रेविस हेड के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड देख खुश जाएंगे फैंस(Social Media)

IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है. इस सीरीज में ट्रेविड टीम इंडिया के लिए सिरदर्स बन चुके हैं, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो यहां टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कई बार हेड पर भारी पड़े हैं.

Advertisment

मेलबर्न में बुमराह के खिलाफ हेड का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ट्रेविस हेड ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 109 रन बनाए हैं. इन चार पारियों में 2 बार हेड को बुमराह ने अपना शिकार बनाया है. वहीं इस ग्राउंड पर हेड की आंकड़े की बात करें तो कुछ अच्छा नहीं रहा है. मेलबर्न में ट्रेविस हेड ने 10 पारियों में 346 रन बनाए हैं. ऐसे में फॉर्म में चल रहे हेड को बुमराह एक बार फिर पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं.

टॉप बल्लेबाज और टॉप गेंदबाज की टक्कर

ट्रेविस हेड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 पारियों में 81.80 की शानदार औसत से 409 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं. वहीं मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने अब तक सीरीज में 14-14 विकेट हासिल किए हैं. यानी बुमराह और हेड की टक्कर मेलबर्न टेस्ट में रोमांच भर रही होगी.

यह भी पढ़ें:  Ishan Kishan: 16 चौके और 6 छक्के, ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

यह भी पढ़ें:  Vinod Kambli Health Update: विनोद कांबली की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR के लिए कप्तान चुनना हो रहा है मुश्किल, उसके पास हैं ये 3 बेहतरीन ऑप्शन

Travis Head jasprit bumrah ind-vs-aus
      
Advertisment