IPL 2025: KKR के लिए कप्तान चुनना हो रहा है मुश्किल, उसके पास हैं ये 3 बेहतरीन ऑप्शन

IPL 2025: आईपीएल 2025 में KKR का कप्तान कौन होगा? अभी तक फ्रेंचाइजी ने इसका ऐलान नहीं किया है. आइए आपको उनके पास मौजूद 3 कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kolkata knight riders ipl 2025 rinku singh

kolkata knight riders ipl 2025 rinku singh

IPL 2025: श्रेयस अय्यर के जाने के बाद से ही सवाल है की कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में किसे कप्तान बनाएगी? फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से किसी भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा, जिसे देखकर ये क्लीयर हो जाए की टीम का कप्तान यही बनने वाला है. खैर, आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमान सौंप सकती है. 

Advertisment

IPL 2025 में KKR के कप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

1- रिंकू सिंह

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मौजूदा समय में रिंकू KKR के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें कमान सौंपने के बारे में सोच सकती है. भले ही उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव ना हो, लेकिन वह लंबे वक्त से KKR का हिस्सा हैं और टीम कल्चर को अच्छी तरह से जानते हैं.

इतना ही नहीं रिंकू को घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर-प्रदेश का कप्तान भी चुना गया है. यदि वह वहां UP की टीम के साथ अच्छा करते हैं, तो उन्हें अपकमिंग सीजन में कोलकाता की कमान सौंपी जा सकती है.

2- वेंकटेश अय्यर

KKR ने सभी को चौंकाते हुए वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. इस बड़ी कीमत पर जब केकेआर ने वेंकटेश को खरीदा, तो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा होने लगी कि केकेआर वेंकटेश को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही होगी. लेकिन, अभी तक फ्रेंचाइजी की ओर से इस तरह का कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये रही कि फ्रेंचाइजी ने किसी कैप्टेंसी मटेरियल के लिए इतनी बड़ी बोली नही लगाई बल्कि अपने पुराने खिलाड़ी को खरीदने के लिए ही पूरा पर्स खाली किया.

3- अजिंक्य रहाणे

इस लिस्ट में तीसरा और सबसे अहम नाम अजिंक्य रहाणे का है. रहाणे को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से KKR ने बेस प्राइज में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. लेकिन, अनुभव के मामले में वह ऊपर दिए दोनों ही खिलाड़ियों से ज्यादा अहम हो जाते हैं. आईपीएल में रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपर जांयट्स की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 25 मैचों में टीम की कमान संभाली. अब KKR भी उन्हें ये अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ये है RCB की बेस्ट प्लेइंग-11, फिनिशर की भूमिका निभाएगा 24 साल का बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के पास है सबसे तूफानी बैटिंग लाइअप, ये 6 खिलाड़ी करेंगे छक्के-चौकों की बारिश

 

kkr आईपीएल आईपीएल 2025 Venkatesh Iyer Rinku Singh Indian Premier League 2025 IPL 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl indian premier league Ajinkya Rahane इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment