IPL 2025 SRH: इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीजन यानी आईपीएल 2024 एसआरएच के लिए शानदार रहा था. टीम ने नए कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में 8 साल बाद लीग का फाइनल खेला था साथ ही अपने आक्रामक खेल से फैंस का दिल जीता था. SRH के फाइनल तक पहुंचाने में उसके 2 सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका रही थी.
हेड और अभिषेक की रही अहम भूमिका
एसआरएच को 2024 के फाइनल में पहुंचाने में टीम के 2 सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका रही थी. ये दोनों बल्लेबाज पिछले सीजन जैसे एक दूसरे का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए खेल रहे थे. टीम के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक हेड ने लगाया तो ये रिकॉर्ड अभिषेक ने तोड़ दिया. इसके बाद हेड ने टीम के लिए सबसे तेज IPL शतक लगा दिया. इन दोनों की जुगलबंदी और आक्रामक बल्लेबाजी ने SRH को आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचाया था. इनका खौफ ऐसा था कि इनके सामने गेंदबाज आने से डरते थे.
ऐसा रहा था प्रदर्शन
हेड ने पिछले सीजन 15 मैचों में 191 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 567 रन बनाए थे. वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 204 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 484 रन बनाए थे.
मिला है और खतरनाक बल्लेबाज
पिछले सीजन विपक्षी टीमों में हेड और अभिषेक का ही खौफ था लेकिन IPL 2025 में टीम में एक और खतरनाक बल्लेबाज शामिल हो गया है जो इन दोनों की तरह ही आक्रामक है और अगले सीजन विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बन सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं जिनके पास IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है. कई साल MI का हिस्सा रहे ईशान ऑक्शन में SRH से जुड़े और निश्चित रुप से प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे. वे टॉप ऑर्डर के साथ मीडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं.
हर मैच में रन
किशन का हालिया फॉर्म बेहतरीन रहा है सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद वे विजय हजारे ट्रॉफी मे भी झारखंड की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और 3 मैचों में 1 शतक सहित 197 रन बना चुके हैं. सर्वाधिक स्कोर 134 है. उनका ये फॉर्म टीम के लिए संतोषजनक है तो अगले सीजन से पहले विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला है.बता दें कि IPL के 105 मैच में 135 के उपर की स्ट्राइक रेट से वे 2644 रन बना चुके हैं जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स के पास है खतरनाक ओपनिंग जोड़ी, सबसे पहले इसे बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे श्रेयस अय्यर
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: कौन है... विराट कोहली को आया भयंकर गुस्सा, लड़ने पहुंचे, सुरक्षाकर्मियों ने किया बचाव, देखें Video
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 'जोकर विराट' ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने की कोहली की इनसल्ट, किया क्रिप्टिक पोस्ट