Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट विराट कोहली की वजह से चर्चा में आ गया था. टेस्ट का पहला दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास विवाद की वजह से चर्चा में रहा था तो दूसरे दिन फिर से विराट चर्चा में है. इस बार वजह दूसरी है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लड़ने पहुंचे विराट
विराट कोहली से फैंस को मेलबर्न टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद थी जिस पर वे एक बार फिर से खड़े नहीं उतरे. विराट महज 36 रन बनाकर आउट हो गए. आउट होने के बाद जब वे पेवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो दर्शक दीर्घा से उन्हें किसी ने कुछ कहा. विराट ने सुना और लौटकर वापस आए और पूछने लगे कि कौन है. कौन बोला. इतने में सुरक्षाकर्मियों ने विराट को शांत कराया और उन्हें वापस जाने को कहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कट चुकी है मैच फीस
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेल रहे सैम कोंस्टास के साथ विवाद हो गया था. विराट ने सैम को टक्कर मार दी थी. इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी. आईसीसी ने भी इस मामले को गंभीरता से जांचा और कोहली को दोषी पाते हुए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था.
कमजोर स्थिति में भारत
भारत मेलबर्न टेस्ट में कमजोर स्थिति में आ गया है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 474 पर सिमटी थी. भारत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 164 के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो चुका था. पंत 6 और जडेजा 4 पर नाबाद हैं. जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली और वे रन आउट हुए. इसके अलावा कोहली ने 36 और केएल राहुल ने 24 रन बनाए. रोहित शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बना सके. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है और कमजोर स्थिति में है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 'जोकर विराट' ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने की कोहली की इनसल्ट, किया क्रिप्टिक पोस्ट
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: कंगारुओं की लगाई क्लास लेकिन एक गलती ... और शतक का बेहतरीन मौका चूक गए यशस्वी जायसवाल