Yashasvi Jaiswal IND vs AUS Melbourne test: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. जायसवाल ने अटैकिंग पारी खेलते हुए कंगारु गेंदबाजों प्रभावहिन किया और तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन उनकी एक गलती ने उन्हें दौरे के दूसरे शतक से दूर कर दिया.
ये गलती पड़ी भारी
यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद से शानदार टच में दिख रहे थे और मिचेल स्टॉर्क, स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया और तगड़े शॉट लगाए लेकिन एक गलती ने उन्हें सीरीज के दूसरे शतक से दूर कर दिया. जायसवाल एक गेंद को शॉर्ट लेग पर खेल रन के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने गेंद के पीछे खड़े पैट कमिंस को नहीं देखा और न हीं विराट कोहली के मना करने वाले संकेत को बस दौर गए. वे दूसरे छोड़ पर खड़े कोहली के पास पहुंच गए और इधर कमिंस ने उनका विकेट उड़ा (रन आउट). इस तरह जायसवाल अपने शतक से चूक गए.
खेली बेहतरीन पारी
आउट होने से पहले जायसवाल ने 82 रन की बेहतरीन पारी खेली. रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. जायसवाल 118 गेंद में 1 छक्का और 11 चौके की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने गंवाए 5 विकेट
रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद जायसवाल और कोहली ने पारी को संभाला था और तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े टीम के स्कोर को मजबूती की तरफ ले गए. लेकिन दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय में आखिरी ओवरों में सिर्फ 11 रन के भीतर 3 विकेट गंवाकर भारत मुश्किल में आ गया है. भारत का स्कोर स्टंप के समय 164 पर 5 विकेट था. पंत 6 और जडेजा 4 पर नाबाद हैं. राहुल 24 और कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 पर समाप्त हुई थी.
ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे मोहम्मद सिराज, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे
ये भी पढ़ें- Test Cricket: आखिर रेड बॉल से ही क्यों नहीं खेला जाता है टेस्ट क्रिकेट? एक नहीं कई हैं कारण