Mohammed Siraj: बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे मोहम्मद सिराज, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम मेलबर्न टेस्ट में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम मेलबर्न टेस्ट में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mohammed Siraj: बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे मोहम्मद सिराज, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे

Mohammed Siraj: बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे मोहम्मद सिराज, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे (Image-Social )

Mohammed Siraj Melbourne test IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का फॉर्म इन दिनों बेहद निराशाजनक है. लंबे समय से सिराज की गेंद बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रही है. उन्हें विकेट नहीं मिल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी ये गेंदबाज बुरी तरह असफल रहा है. इससे जसप्रीत बुमराह और भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा है. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी सिराज फ्लॉप रहे और साथ ही एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है. 

Advertisment

सिराज के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड 

मोहम्मद सिराज के नाम मेलबर्न में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सिराज को मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला. सिराज ने 23 ओवर की गेंदबाजी में 122 रन लुटाए इसके बावजूद वे विकेट नहीं ले सके. इस तरह मेलबर्न में सबसे ज्यादा रन देकर विकेट न लेने वाले गेंदबाज की सूची में उनका नाम सबसे उपर हो गया है. सिराज ने ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ा. ईशांत ने 2014 में मेलबर्न टेस्ट में बिना विकेट के 104 रन  लुटाए थे.

गेंदबाजों पर बढ़ रहा दबाव

मोहम्मद सिराज का आउट ऑफ फॉर्म होना भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा रहा है. जसप्रीत बुमराह और भारतीय टीम पर दबाव बढ़ रहा है. सिर्फ एक छोर से ही टीम इंडिया विपक्षी टीम पर दबाव बना पा रही है. अगर मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने विकेट लिए होते तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 की जगह 350 के पहले सिमट सकती थी. लेकिन सिराज की असफलता ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर दे दिया.

टीम से हो सकते हैं ड्रॉप

मोहम्मद सिराज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं और विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. अगर मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भी वे विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे तो सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, ट्रॉफी जीतने की उम्मीद हुई कम

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: 'मेरे को डालना पड़ेगा', LIVE मैच में किसपर भड़के रोहित, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुईं सारी बातें

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: मैदान में घुसने वाले फैन के साथ बाद में क्या होता है? सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे

cricket news in hindi ind-vs-aus Mohammed Siraj Boxing Day Test Melbourne Test Mohammed Siraj News
      
Advertisment