/newsnation/media/media_files/2024/12/27/1d56WySKmhwGyZo9RxYt.jpg)
IND vs AUS
IND vs AUS: कई बार फैंस भावनाओं में बहकर सिक्योरिटी को ताक पर रखकर मैदान के अंदर घुस जाते हैं. वह अपने फेवरेट क्रिकेटर्स से मिलने के लिए ऐसा करते हैं, लेकिन इसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान भी एक फैन MCG स्टेडियम में घुस गया. अब आइए आपको बताते हैं कि मैदान में इस तरह से घुसने के बाद आखिर उस शख्स के साथ होता क्या है?
स्टेडियम पर लग सकता है बैन?
इंटरनेशनल मैच हो या फिर फ्रेंचाइली लीगों के मैच, आईसीसी इस तरह की हरकतों पर अपनी कड़ी नजर रखती है. फैंस का इस तरह जबरन मैदान पर घुसना, सीधे तौर पर सिक्योरिटी पर सवाल खड़े करता है. ऐसे में स्टेडियम को नेगेटिव प्वॉइंट्स दिए जाते हैं. यदि किसी स्टेडियम में लगातार 3 बार इस तरह सिक्योरिटी की धज्जियां उड़ती हैं, तो उस स्टेडियम को बैन भी किया जाता है. हालांकि, अब तक भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ है.
Pitch invader huggs Kohli #INDvsAUS
— 𝐅𝐚𝐫𝐡𝐚𝐧 (@farhan_k0hli) December 27, 2024
pic.twitter.com/Xe37mZo3hV
स्टेडियम से कर दिया जाता है बाहर
इस तरह के फैंस को जब सिक्यारिटी वाले पकड़कर वापस ले जाते हैं, तो कई बार फैन की पिटाई भी होती है. इतना ही नहीं अधिकारी चाहें, तो ऐसे बागी फैंस को सिक्योरिटी तोड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद जरूर ले सकते हैं और फैंस को सलाखों के पीछे भी भेजा जा सकता है. हालांकि, अगर स्टेडियम की तरफ से कोई एक्शन ना भी लिया जाए, तो ये तय है कि फैन को दोबारा सीट पर बैठकर मैच देखने को नहीं मिलता और उसे स्टेडियम से बाहर कर दिया जाता है.
We have a pitch invader at the MCG. Looks like a "Free Tibet" campaign. Was it that? We couldn't spot from a distance
— Kartik Kannan (@kartik_kannan) December 27, 2024
He's going to pay a hefty fine. #MCG#AUSvIND#AUSvIND#BoxingDayTest#BoxingDay#Melbournepic.twitter.com/UcyCjGRFad
फैन पर लग सकता है फाइन
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक युवा भारतीय फैन पर 11095.20 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी तकरीबन 6.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. मैच के दौरान बिग स्क्रीन पर इसे दिखाया भी गया था, ताकि कोई और ऐसी हरकत ना करे.
लेकिन, अब एक बार फिर फैन ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम में ऐसी हरकत कर दी है. ऐसे में संभव है कि उसपर फाइनल लगाया जा सकता है. चूंकि, देखा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नियमों को लेकर काफी सख्त रहता है.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा फैन, कोहली के पास जाकर करने लगा डांस, देखें वायरल वीडियो