New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/27/2INd17FC17Oiv5b8cZEC.jpg)
IND vs AUS
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs AUS
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर घुस आया. इस घुसबैठिए ने भारतीय क्रिकेटर्स को निशाना बनाया. घुसते ही सबसे पहले तो उसने कप्तान रोहित शर्मा को डरा दिया और फिर विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उसे घसीटकर मैदान से बाहर ले गए.
क्रिकेट के दीवाने हर जगह हैं और भारतीय क्रिकेटर्स की दीवानगी उनके सिर चढ़कर बोलती है. ऐसा ही एक क्रिकेट फैन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में घुस गया.
असल में, सोशल मीडिया पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि अचानक मैदान के बीच एक शख्स घुस जाता है. वीडियो में एक फैन सबसे पहले वह रोहित को डराते हुए नजर आया. फिर कोहली को गले लगाया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे बातचीत की.
We have a pitch invader at the MCG. Looks like a "Free Tibet" campaign. Was it that? We couldn't spot from a distance
— Kartik Kannan (@kartik_kannan) December 27, 2024
He's going to pay a hefty fine. #MCG #AUSvIND#AUSvIND #BoxingDayTest #BoxingDay #Melbourne pic.twitter.com/UcyCjGRFad
इस दौरान कोहली भी सिक्योरिटी को इशारा करते नजर आए. सुरक्षाकर्मियों को देखते ही ये शख्स डांस करने लगा, लेकिन इन चीजों को नजरअंदाज करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उसे को पकड़ा और मैदान से बाहर कर दिया.
Pitch invader huggs Kohli #INDvsAUS
— 𝐅𝐚𝐫𝐡𝐚𝐧 (@farhan_k0hli) December 27, 2024
pic.twitter.com/Xe37mZo3hV
वर्ल्ड कप में भी दिखा था ऐसा नजारा
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में घुसे फैन के कपड़े, शारीरिक संरचना और वेशभूषा ऐसी है, जैसे कि भारत में हुए विश्व कप 2023 के दौरान कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम में घुसने वाले सख्स की थी. इस बार वह उसी तरह की टीशर्ट पहने मैदान पर पहुंचा. आपको बता दें कि जब पिछली बार वर्ल्ड कप के दौरान ये शख्स ने तब चेहरे पर फिलिस्तीन का मास्क लगा रखा था. जबकि इस बार उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में इस टीम के पास है सबसे खतरनाक स्पिन तिकड़ी, अनुभव के मामले में भी है नंबर-1
ये भी पढ़ें: Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ वो किया, जो आज तक कोई ना कर सका, रचा नया इतिहास