IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के खत्म होने के बाद से ही सभी अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच क्रिकेट के गलियारों में आने वाले सीजन की तैयारियों की ही चर्चा है. ये बात तो सभी को पता है कि मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल में सबसे खतरनाक पेस अटैक है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि वो टीम कौन सी है, जिसके पास सबसे अच्छा स्पिन अटैक है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उस टीम के बारे में बताते हैं, जिसका स्पिन अटैक सबसे मजबूत है.
IPL 2025 में KKR के पास है सबसे खतरनाक स्पिन अटैक
सुनील नरेन
2012 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रह रहे सुनील गावस्कर IPL 2025 में भी अपनी टीम के लिए मैच विनर प्रदर्शन करते नजर आएंगे. नरेन एक ऑफ स्पिनर हैं, जिनका सामना करना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. कई बल्लेबाज तो उनके खिलाफ बल्ला खोलने से भी डरते हैं. नरेन ने आईपीएल में अब तक अब तक आईपीएल में खेले गए 176 मुकाबलों में 25.39 के औसत से 180 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6.73 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. नरेन का अनुभव और स्पिन KKR को एक बार फिर चैंपियन बनाने में मदद कर सकती है.
वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी KKR ने रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है, क्योंकि उन्हें पता था की अगर ये स्पिनर नीलामी में गया, तो इसे वापस खरीदना आसान नहीं होगा. वरुण ने आईपीएल में अब तक 70 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24.12 के औसत से 83 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.56 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. वरुण का KKR के स्पिन अटैक में होना वाकई सुकून की बात है.
मयंक मार्कंडे
IPL 2025 की नीलामी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मयंक मार्कंडे को 30 लाख रुपये की बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ा है. मार्कंडे आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 37 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28.89 के औसत से 37 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.91 की इकोनॉमी से रन लुटाए. मयंक, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन तिकड़ी KKR के लिए मैच जिताऊ साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास है सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला खूंखार बल्लेबाज, KKR को जिता चुका है ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे खूंखार पेस अटैक, देखते ही देखते ले लेते हैं विकेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास हैं 3 सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, हारा हुआ मैच जिताने में तीनों हैं माहिर