Steve Smith: भारत के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ड्राइविंग सीट पर है. स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. ये उनका 34वां टेस्ट शतक है. इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ एक महारिकॉर्ड बना लिया है, जो भारतीय फैंस को काफी चुभने वाला है.
Steve Smith ने लगाई सेंचुरी
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक लगाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. ये स्मिथ का लगातार दूसरा शतक है, क्योंकि गाबा टेस्ट में भी उन्होंने सेंचुरी लगा थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्मिथ ने 197 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की शानदार पारी खेली.
Steve Smith के टेस्ट आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 56.53 के औसत से 9949 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 34 शतक भी लगाए हैं, जिसमें 4 दोहरे शतक शामिल रहे. वहीं, उनके बल्ले से 41 अर्धशतक भी आए.
स्मिथ ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में Steve Smith ने शतक लगाने के साथ ही भारत के खिलाफ एक महारिकॉर्ड बना लिया है. ये भारत के खिलाफ उनका 11वां टेस्ट शतक रहा. स्मिथ का 43 पारियों में भारत के खिलाफ यह 11वां टेस्ट शतक था और वो टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर जो रूट हैं जिन्होंने 55 पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने सिर्फ 30 पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए थे. विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 8-8 शतक जड़े थे.
मुश्किल में टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 465*(खबर लिखे जाने तक) के स्कोर पर पहुंच चुकी है. ये इस मैदान पर वाकई एक बड़ा स्कोर है. अब टीम इंडिया इस टीम को जल्द से जल्द ऑलआउट कर बल्लेबाजी के लिए आना चाहेगी. भारत के ओपनर्स को यहां संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लंबे-लंबे गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली