IND vs AUS: 'जोकर विराट' ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने की कोहली की इनसल्ट, किया क्रिप्टिक पोस्ट

IND vs AUS: सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच हुए विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का अपमान किया है और उन्हें 'जोकर कोहली' बताया है.

IND vs AUS: सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच हुए विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का अपमान किया है और उन्हें 'जोकर कोहली' बताया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli joker

Australian media insult virat kohli after sam-konstas dispute during mcg test

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच विवाद हो गया. इसके लिए ICC ने विराट की 20% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया. लेकिन, ये बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि अगले दिन अखबारों में भी ये खबर देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने किंग कोहली का मजाक बनाया और उन्हें 'जोकर' कह डाला.

Advertisment

विराट कोहली को बताया जोकर

ऑस्ट्रेलिया मीडिया भी बड़ी अजीब है, तभी तो वह विराट को खुद किंग कोहली कहकर संबोधित करती है, तो वहीं कभी उनका अपमान करती है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास और कोहली के बीच कहासुनी देखने को मिली.कोहली ने कंधे से कोंस्टास को धक्का मारा, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें सजा दी. किंग कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया. 

साथ ही उन्हें उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला, लेकिन उन्हें ये पनिशमेंट देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ICC पर पक्षपात तक के आरोप लगा दिए. ये मुद्दा काफी गर्माया और सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी. ऐसे में अगले दिन ये मुद्दा ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में छाया रहा.  अखबारों में कोहली की जमकर आलोचना हुई, लेकिन इस बीच  हद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली के लिए क्लाउन यानी जोकर शब्द यूज किया.

क्या है पूरा मामला?

सैम कोंस्टास अपनी बल्लेबाजी के दौरान उस्मान ख्वाजा की तरफ जा रहे थे तो उस दौरान विराट कोहली से उनकी टक्कर हो गई थी. यह घटना पारी के 10वें ओवर की है. इसके बाद कोंस्टास ने भी विराट कोहली से कुछ कहा और मामला बहसबाजी पर आ गया। इस बीच उस्मान ख्वाजा बीच-बचाव करते नजर आए.

Virat Kohli पर लगा जुर्माना

विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई ये घटना हर तरफ चर्चा में रही. इसके कुछ ही घंटों बाद आईसीसी ने विराट कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उनपर मैच फीस का 20% जुर्माना लगा दिया. इतना ही नहीं उन्हें एक डिमेरिट प्वॉइंट भी दिया गया. लेकिन, अब ऑस्ट्रेलियन मीडिया भी विराट के खिलाफ खबरें लिख रही है.

ये भी पढ़ें: Test Cricket: आखिर रेड बॉल से ही क्यों नहीं खेला जाता है टेस्ट क्रिकेट? एक नहीं कई हैं कारण

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment