IPL 2025: पंजाब किंग्स के पास है खतरनाक ओपनिंग जोड़ी, सबसे पहले इसे बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे श्रेयस अय्यर

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने एक बहुत ही मजबूत टीम तैयार की है. तो आइए जानते हैं कि अपकमिंग सीजन में पंजाब के लिए ओपनिंग कौन कर सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने एक बहुत ही मजबूत टीम तैयार की है. तो आइए जानते हैं कि अपकमिंग सीजन में पंजाब के लिए ओपनिंग कौन कर सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सबसे मजबूत दिखने वाली टीमों में पंजाब किंग्स का नाम भी शामिल है. पंजाब के पास श्रेयस अय्यर जैसा चैंपियन कप्तान, रिकी पोंटिंग जैसा चैंपियन कोच और भी कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो उनके ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में पंजाब के लिए ओपनिंग करने मैदान पर आ सकते हैं.

Advertisment

पंजाब किंग्स की ओपनिंग जोड़ी

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कौन ओपनिंग करेगा? वैसे तो पंजाब के पास कई विकल्प हैं. खुद उनके कप्तान श्रेयस अय्यर भी जरूरत पड़ने पर पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस पारी अगले सीजन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. 

पंजाब ने जोस इंग्लिश को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, जो प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. ये दोनों ही तेज खेलने वाले बल्लेबाज हैं और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे. जोस का ये पहला आईपीएल सीजन होने वाला है, जबकि प्रभसिमरन सिंह PBKS के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 34 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 146.23 की स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए हैं.

श्रेयस अय्यर बनेंगे कप्तान

पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करके खरीदा. भले ही अभी तक पंजाब किंग्स ने कप्तान का ऐलान ना किया हो, लेकिन ये बात तय है की श्रेयस अय्यर ही पंजाब की कमान संभालेंगे. आपको बता दें, पिछले सीजन अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताई थी. ऐसे में वह अब पंजाब को भी खिताब जिताकर 17 सालों से चला आ रहा ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेंगे.

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड

शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मैदान में घुसने वाले फैन के साथ बाद में क्या होता है? सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे

ये भी पढ़ें: Test Cricket: आखिर रेड बॉल से ही क्यों नहीं खेला जाता है टेस्ट क्रिकेट? एक नहीं कई हैं कारण

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league पंजाब किंग्स Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल
      
Advertisment