KKR vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत हासिल की है. गुजरात ने कोलराता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हराया. गुजरात टाइटंस के दिए 199 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस के जीत के हीरो 4 खिलाड़ी रहे. दो खिलाड़ियों ने बल्ले से तो 2 प्लेयर्स ने गेंद से धमाल मचाया.
शुभमन गिल ने खेली 90 रनों की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ओपनर के बीच पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 114 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद गुजरात की टीम 198 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. शुभमन गिल ने KKR के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. हालांकि वो अपने पांचवे आईपीएल शतक से चूक गए. गिल ने 55 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 10 चौके शामिल रहे. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 163.64 रनों का रहा.
साईं सुदर्शन ने जड़ा फिफ्टी
वहीं साई सुरदर्शन ने भी फिफ्टी लगाया. सुदर्शन 36 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का जड़ा. IPL 2025 में साई सुदर्शन कमाल के फॉर्म में हैं. वो अब तक 8 मैचों में 417 बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 152.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जबकि उनका औसत 59.57 का है. इस वक्त ऑरेंज कैप सुरदर्शन के पास ही है.
प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी
इसके बाद 199 रन डिफेंड करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की. इन दोनों गेंदबाजों ने 4-4 ओवर में 25-25 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए. प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 6.25 बराबर के ही इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की है. वहीं मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा और साई किशोर को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 का नया लकी नंबर बन गया है '97', एक या दो नहीं 3-3 बार हुआ है साबित
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इन 2 गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने का किया है कारनामा, मुंबई इंडियंस का कप्तान शामिल
यह भी पढ़ें: ये हैं IPL में सबसे ज्यादा नर्वस नाइटीज पर OUT होने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 3 भारतीय हैं शामिल