IPL 2025 में इन 2 गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने का किया है कारनामा, मुंबई इंडियंस का कप्तान शामिल

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में बहुत कम ही गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आईपीएल 2025 में अब तक 2 गेंदबाज 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं.

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में बहुत कम ही गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आईपीएल 2025 में अब तक 2 गेंदबाज 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
5 Wickets Haul in IPL 2025

5 Wickets Haul in IPL 2025 Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई है. हालांकि कुछ गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल भी जीता. टी20 क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेना आसान नहीं होता है. बहुत की कम गेंदबाजों ने आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. बता दें कि आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ 2 ही गेंदबाजों ने ये कारनामा किया है. 

आईपीएल 2025 में मिचेल स्टार्क के नाम भी है 5 विकेट हॉल

Advertisment

IPL 2025 में मिचेल स्टार्क ((Motchell Starc) दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. स्टार्क का अनुभव दिल्ली कैपिटल्स का बहुत काम आ रहा. स्टार्क आईपीएल 2025 में पहला 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. स्टार्क ने इस मैच में 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. यह आईपीएल ही नहीं बल्कि उनके टी20 करियर का पहला 5 विकेट हॉल था. इस सीजन मिचेल स्टार्क 7 मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं.

IPL 2025 में हार्दिक पांड्या ले चुके हैं 5 विकेट हॉल

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी आईपीएल 2025 में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया था. हार्दिक ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे. यह आईपीएल के इतिहास में किसी कप्तान के लिए पहला फाइव विकेट हॉल है. IPL 2025 में हार्दिक 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी, कोहली या रोहित, किसने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके?

यह भी पढ़ें: IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 4 गेंदबाजों ने इस सीजन 7 से कम की इकॉनामी से दिए हैं रन, टॉप-2 में KKR के बॉलर्स

hardik pandya IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league Mitchell Starc Indian Premier League 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment