PBKS vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, लेकिन पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की नजर टॉप में कब्जा जमाना पर होगी. ऐसे में आज पंजाब हर हाल में दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी.
पंजाब किंग्स के पास टॉप-2 में जगह बनाने का मौका
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब किंग्स अब तक 12 मैचों में 17 प्वाइंट्स के साथ इस वक्त दूसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स का अब नेट रन रेट प्लस 0.389 है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब 13 मैच खेल चुकी है, जिसमें 8 मैच जीतकर 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 0.255 है जो पंजाब किंग्स के कम है.
ऐसे में पंजाब किंग्स अब दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर से हरा देती है तो 19 अंक और शानदार नेट रन रेट के साथ टॉप-2 में कब्जा जमा लेगी. इसके बाद आरसीबी अपना आखिरी मैच जीतती भी है तो पंजाब किंग्स को फर्क नहीं पड़ेगा.
टॉप पर पहुंच सकती है पंजाब किंग्स
वहीं पंजाब किंग्स अपना बचे दोनों मैच जीत लेती है तो वो टॉप पर पहुंच जाएगी, क्योंकि गुजरात टाइटंस इस वक्त 13 मैचों में 9 जीतकर 18 अंक के साथ टॉप पर है. गुजरात को अपना आखिरी मैच चेन्नई के खिलाफ खेलना है. इस मैच में गुजरात टाइटंस जीत लेती है तो भी वो 20 अंक पर ही पहुंचेगी. जबकि पंजाब किंग्स दोनों मैच जीतकर 21 अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी. ऐसे हुआ तो PBKS क्वलीफायर-1 खेलकर सीधे फाइनल में जगह बना सकती है. हार भी जाएगी तो उसे एक और मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 23 साल के खिलाड़ी को टेस्ट में मिली जगह, डेब्यू है पक्की!
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद निराश हो गए थे फिल सॉल्ट, प्रेस कांफ्रेंस में निकला RCB खिलाड़ी का गुस्सा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सरफराज खान को किस गलती की मिली सजा? अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड सीरीज से हुए ड्रॉप