IND vs ENG: सरफराज खान को किस गलती की मिली सजा? अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड सीरीज से हुए ड्रॉप

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया गया है. सेलेक्टर्स ने युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम से बाहर कर दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Despite good performances Sarfaraz Khan sidelined by selectors from the England series

IND vs ENG: सरफराज खान को किस गलती की मिली सजा? अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड सीरीज से हुए ड्रॉप Photograph: (X)

IND vs ENG: अगले महीने टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. जहां ये दोनों धुरंधर टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होगी. 20 जून से श्रृंखला का आगाज होगा. शुभमन गिल इस दौरे पर इंडियन टीम का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे. गिल को नया टेस्ट कैप्टन नियुक्त किया गया है. साथ ही 18 सदस्यीय स्क्वॉड में ज्यादातर युवा खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि इसमें एक नाम गायब है. वो नाम सरफराज खान का है. 

Advertisment

सरफराज खान हुए टीम से बाहर

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. उनके स्थान पर करुण नायर को 18 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 27 वर्षीय सरफराज को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया.

उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड सीरीज में अपना डेब्यू किया था. तब से युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में भारत के लिए निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने का चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे था.  

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कितनी तारीख से शुरू होगी भारत की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

ऐसा रहा है अब तक का करियर

मुंबई के धुरंधर बल्लेबाज सरफराज खान ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कदम रखे थे. तब से लेकर अब तक राइट हैंड बैटर ने 6 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 371 रन बनाए.

इस दौरान उनका औसत 37.10 का रहा. साथ ही सरफराज के बल्ले से एक शतक व तीन अर्धशतक आए. उनका सर्वोच्च स्कोर 150 है. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज ने ये धमाकेदार पारी खेली थी. सरफराज खान को डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला. बता दें कि वह इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कैसा है शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड? नए टेस्ट कप्तान के आंकड़ों के बारे में जानें सब-कुछ

ajit agarkar bcci Sarfaraz Khan indian team Team India eng vs ind ind-vs-eng
      
Advertisment