Shreyas Iyer: ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर से लेनी चाहिए सीख, 26 करोड़ मिलते ही कर रहे हैं ऐसी बैटिंग, जैसी पहले कभी नहीं की

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे हैं. SRH के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी उन्होंने आक्रामक पारी खेली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shreyas Iyer score 82 runs in just 36 balls

Shreyas Iyer score 82 runs in just 36 balls Photograph: (social media)

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 26 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च कर दिए थे और अब ये खिलाड़ी उस रकम पर खरा उतर रहा है. अय्यर ना केवल बतौर कप्तान पंजाब को एक के बाद एक जीत दिला रहे हैं, बल्कि बतौर बल्लेबाज भी खुद को साबित कर रहे हैं और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Advertisment

श्रेयस अय्यर कर रहे हैं तूफानी बल्लेबाजी

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 26 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए. अमूमन देखा जाता है बड़ी रकम पाने के बाद खिलाड़ी प्रेशर के चलते प्रदर्शन नहीं कर पाते. मगर, अय्यर ने तो इसका उल्टा ही कर दिखाया.

जी हां, यदि आप श्रेयस के अब तक के आईपीएल करियर पर गौर करेंगे, तो देखेंगे कि किसी भी सीजन में उन्होंने 200 या उससे अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग नहीं की. मगर, इस बार तो मानो वो अपनी प्राइज को जस्टिफाई करते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अय्यर ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 332 रन बना दिए हैं.

SRH के खिलाफ भी खेली आतिशी पारी

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर एक के बाद एक तूफानी पारियां खेल रहे हैं. अब राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी उन्होंने 22 गेंदों में पचासा लगाया और फिर 36 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस दौरान अय्यर ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 227.78 का रहा.

ऋषभ पंत हो रहे हैं फ्लॉप

IPL 2025 की नीलामी के दौरान पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बना दिया था. मगर, फिर LSG ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि एक ओर जहां, अय्यर दनादन रन बना रहे हैं, वहीं पंत का बल्ला खामोश ही दिख रहा है.

वे 6 मैच की 5 पारी में बैटिंग के लिए उतरे हैं और महज 40 रन बना पाए हैं. 27 करोड़ वाले इस खिलाड़ी को ऐसी बैटिंग शोभा नहीं देती. इसलिए अब आने वाले मैचों में उन्हें अपनी बैटिंग में सुधार करना चाहिए और श्रेयस अय्यर से सीख लेकर आगे के मैचों में लखनऊ के लिए रन बनाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- LSG जीत गई लेकिन ऋषभ पंत रन कब बनाएंगे? लगातार 5 वीं पारी में हुए फ्लॉप

ये भी पढ़ें-  Shardul Thakur: T20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों का नाम

ये भी पढ़ें-  अब KKR का पूर्व खिलाड़ी PSL 2025 से हुआ बाहर, कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका

ये भी पढ़ें-  Mitchell Marsh: गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे एलएसजी के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श, सामने आई बड़ी वजह

आईपीएल 2025 आईपीएल ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर Rishabh Pant ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl-news-in-hindi IPL 2025 ipl shreyas-iyer
      
Advertisment