/newsnation/media/media_files/2025/04/04/NeSTv98KujEQcgpXpzrp.jpg)
IPL 2025: लगातार दो मैचों में 2 फिफ्टी ठोककर नाबाद रहा ये खिलाड़ी, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके 149 रन Photograph: (X)
IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण बेहतरीन रहा है. यह टीम अपने पहले दो मैच जीतने में सफल रही. पंजाब की सफलता में कप्तान श्रेयस अय्यर का सबसे बड़ा योगदान है. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कैप्टेंसी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी प्रभावित किया है. श्रेयस दोनों मैचों में अर्धशतक ठोकने के बाद नाबाद लौटे.
श्रेयस ने किया ये कारनामा
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के पहले दो मुकाबलों में फिफ्टी जड़ने में कामयाब रहे. इसके अलावा वह दोनों दफा नॉट आउट रहे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 97 रनों की लाजवाब पारी खेली. 25 मार्च को हुए मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 5 चौके व 9 छक्के लगाए। इस दौरान दाएं हाथ के बैटर का स्ट्राइक रेट 230.95 का रहा.
वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अय्यर के बल्ले से 30 गेंदों पर 52 रनों की पारी निकली. उनकी इस धुआंधार इनिंग में 3 चौके व 4 छक्के शामिल रहे.
दो मैचों में ठोके हैं 149 रन
इस सीजन पहले दो मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने 97 और 52 की पारी समेत कुल 149 रन ठोके हैं. उनकी औसत लगभग 75 की रही है. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने 206.94 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. उन्होंने अब तक 8 चौके व 13 छक्के लगाए हैं. 30 वर्षीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर 97 है.
इस दिन खेलेंगे अगला मैच
पंजाब किंग्स अपना तीसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. 5 अप्रैल को मुकाबले का आयोजन होगा. मुल्लांपुर का मैदान इसकी मेजबानी करने वाला है. प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो दो मैचों में दो जीत समेत कुल 4 अंकों के साथ पंजाब किंग्स टॉप पर बैठी है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में एक जीत और दो हार के बाद दो अंक लेकर नौवें पायदान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिचेल स्टार्क को खरीदना दिल्ली के लिए बना फायदे का सौदा, दो मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं घातक पेसर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने डेब्यू सीजन में कमाल कर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, आईपीएल 2025 में सबका ध्यान किया आकर्षित
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 13 करोड़ की फीस के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं रिंकू, 4 मैचों में बनाए केवल 61 रन