CSK vs DC Live: शिवम दुबे का एक और निराशाजनक प्रदर्शन, 4 मैचों में महज 64 रन ही बना पाए ये धुरंधर

CSK vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में उनके बल्लेबाजों ने निराश किया. शिवम दुबे एक बार फिर फ्लॉप रहे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shivam Dube once again disappoints as he has managed to score 64 runs in 4 matches for csk

CSK vs DC Live: शिवम दुबे का एक और निराशाजनक प्रदर्शन, 4 मैचों में महज 64 रन ही बना पाए ये धुरंधर Photograph: (X)

CSK vs DC Live: सीएसके को आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार मिली. उन्हें अपने ही होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा. टीम के सबसे विस्फोटक बैटर शिवम दुबे इस मुकाबले के दौरान सस्ते में पवेलियन लौट गए. हालांकि इस पूरे सीजन में उनकी यही कहानी रही है. लगातार 4 मैचों में दुबे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. 

Advertisment

दिल्ली के खिलाफ दुबे फ्लॉप

शनिवार 5 अप्रैल को चेपॉक के मैदान पर सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच खेला गया. सीएसके 184 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यह टीम एक समय 41 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद क्रीज पर उतरे शिवम दुबे से काफी उम्मीदें थी. बाएं हाथ के बैटर 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

उनकी इस छोटी सी इनिंग में एक चौका व एक छक्का शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा. दिल्ली के स्पिनर विपराज निगम ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच करवाकर शिवम दुबे की पारी का अंत किया. 

4 मैचों में केवल 64 रन बनाए

शिवम दुबे के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं गुजरा है. अब तक 31 वर्षीय बल्लेबाज ने सीएसके की ओर से इस सीजन 4 मुकाबले खेले हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं आरसीबी के खिलाफ उनके बल्ले से 19 रनों की पारी निकली. दुबे राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध तीसरे मुकाबले में 18 रनों का योगदान देकर चलते बने. 

सीएसके की तीसरी हार

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलकर 183 रन बनाए. केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रनों की एक जोरदार पारी खेली. सीएसके की तरफ से खलील अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर केवल 158 रन ही बना सकी. अक्षर पटेल की दिल्ली ने 25 रनों से जीत दर्ज की.

 

ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: 'ये दोनों साथ क्यों नहीं बैठे' धोनी की वाइफ और पेरेंट्स दिखे अलग-अलग, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: पर्पल कैप की रेस में नूर और खलील का राज, टॉप-4 में सीएसके के दो धुरंधर मौजूद

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 बल्लेबाज विपक्षी टीम के लिए बन गए हैं सिरदर्द, आउट करने में गेंदबाजों का लग रहा एड़ी चोटी का जोर

ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: 677 दिनों बाद सीएसके की जर्सी में दिखेंगे डेवोन कॉनवे, ओपनिंग में मचाएंगे धूम

Csk Vs Dc Live csk-vs-dc shivam dube csk Chennai Super Kings Update IPL 2025
      
Advertisment