IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होना है. लीग के हर सीजन में कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है और टूटता है. आईपीएल 2025 में भी कुछ नए रिकॉर्ड बन और कुछ पुराने टूट सकते हैं. विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के तीन सबसे सफल बल्लेबाज हैं. लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसमें शिखर का पलड़ा कोहली और रोहित पर भारी है.
IPL के नंबर 1,2 और 3
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर शिखर धवन और तीसरे नंबर रोहित शर्मा का नाम है. कोहली ने 2008 से 2024 के बीच 252 मैचों में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए 8004, शिखर ने 2008 से 2024 के बीच 222 मैच में 2 शतक 51 अर्धशतक लगाते हुए 6769 और रोहित ने 2008 से 2024 के बीच 257 मैच में 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाते हुए 6628 रन बनाए हैं.
इस मामले में नंबर 1 हैं शिखर
शिखर धवन IPL इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 768 चौके हैं. वहीं विराट के नाम 705 और रोहित के नाम 599 चौके हैं. IPL में शतकों के मामले में विराट और छक्के के मामले में रोहित भारतीयों में आगे हैं लेकिन चौके के मामले में शिखर शीर्ष पर हैं.
IPL 2025 में भी टूटने की संभावना कम
शिखर धवन के सर्वाधिक चौके के रिकॉर्ड के टूटने की संभावना IPL 2025 में भी बहुत कम है. विराट को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 64 चौके लगाने होंगे. उन्होंने पिछले सीजन 62 लगाए भी थे लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये मुश्किल लगता है कि वे 64 चौके लगाने में सफल हो सकते हैं. विराट के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज शिखर के आसपास भी नहीं है. इसलिए सर्वाधिक चौके का शिखर का रिकॉर्ड IPL 2025 में बरकरार रह सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: युजवेंद्र चहल और राशिद खान नहीं, इस बार अपनी स्पिन के जादू से फैंस को दीवाना बनाएगा 18 साल का ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत और पूरन नहीं, GT से आया खिलाड़ी हो सकता है LSG की बैटिंग की सबसे बड़ी ताकत
ये भी पढ़ें- इतने सालों से रोहित-कोहली ने नहीं खेला है रणजी ट्रॉफी, क्या फॉर्म के लिए लेंगे घरेलू टूर्नामेंट का सहारा? कई दिग्गजों ने दी सलाह