इतने सालों से रोहित-कोहली ने नहीं खेला है रणजी ट्रॉफी, क्या फॉर्म के लिए लेंगे घरेलू टूर्नामेंट का सहारा? कई दिग्गजों ने दी सलाह

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए. अब कई दिग्गजों ने इन दोनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Kohli

Rohit Sharma, Virat Kohli (Social Media)

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी. हालांकि कोहली ने पहले टेस्ट में शतक जरूर लगाया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से एक फिफ्टी भी नहीं आई. 

Advertisment

रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने पर रोहित-विराट पर उठ रहे हैं सवाल

विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं कई पूर्व क्रिकेटरों ने इन दोनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के लिए लताड़ भी लगाई है. उनका मानना है कि अगर रोहित और विराट रणजी ट्रॉफी खेलते तो उनकी हालत इतनी बूरी नहीं होती. अब फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या रोहित और कोहली फॉर्म में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे? हालांकि इससे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन चलिए बताते है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी बार कब रणजी ट्रॉफी खेली थी.

विराट कोहली ने कब खेली थी रणजी ट्रॉफी?

विराट कोहली ने करीब 12 साल पहले आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेला था. उन्होंने दिल्ली की ओर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक मैच खेला था, जिसकी दोनों पारियों में कोहली ने 14 रन और 42 रन बनाए थे. वहीं कोहली की घरेलू क्रिकेट में आखिरी बार खेलने की बात करें तो वह तकरीबन 12 साल पहले 2013 में एनकेपी साल्वे ट्रॉफी का हिस्सा बने थे.

रोहित शर्मा ने कब खेली थी आखिरी बार रणजी ट्रॉफी

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने करीब 9 साल पहले आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेला था. हालांकि अगर घरेलू क्रिकेट की बात करें तो रोहित ने आखिरी बार तकरीबन 7 साल पहले 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, लेकिन इसके बाद से वो घरेलू क्रिकेट से दूर हैं. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम के ये 2 स्टार बल्लेबाज एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले MI ने Rohit Sharma के लिए किया ये खास पोस्ट, आखिर क्या है मायने?

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: इंग्लैंड T20 सीरीज में सबसे अहम होंगे हार्दिक, गेंद और बल्ले से मचाते हैं कहर, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

cricket news in hindi Rohit Sharma ranji trophy Virat Kohli Indian Cricket team Team India
      
Advertisment