New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/AoClVedlAalGlbEmsWvE.jpg)
IPL 2025 से पहले MI ने Rohit Sharma के लिए किया ये खास पोस्ट, आखिर क्या है मायने? (Image-Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025 से पहले MI ने Rohit Sharma के लिए किया ये खास पोस्ट, आखिर क्या है मायने? (Image-Social Media)
Mumbai Indians share special post for Rohit Sharma ahead of IPL 2025: मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग की सीएसके के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है. सीएसके की तरह ही मुंबई के पास भी 5 IPL खिताब हैं. ये सभी खिताब मुंबई को रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले हैं. पिछले साल टीम ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया है. अब जब अगला सीजन यानी IPL 2025 के शुरु होने में लगभग 2 महीने बचे हैं तो टीम ने रोहित के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर अपने पूर्व कप्तान के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस वीडियो पोस्ट में रोहित के टीम से जुड़ने, कप्तान बनने और उनके खिलाड़ी और कप्तान के रुप में टीम को सफल बनाने की यात्रा को शेयर किया गया है. टीम ने रोहित के साथ और उनकी वजह से टीम को मिली सफलता को सेलिब्रेट कर रही है.
✅ 𝗙𝗢𝗨𝗥𝗧𝗘𝗘𝗡 years in 𝐁𝐋𝐔𝐄 & 𝐆𝐎𝐋𝐃 ✨#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/dJoOlaYUVs
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 8, 2025
मुंबई इंडियंस का यह पोस्ट बेहद स्पेशल है और विशेष मोमेंट पर की गई है. दरअसल, मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा 2011 में जुड़े थे और उनके टीम के साथ रहते हुए 14 साल पूरे हो चुके हैं. इसी लम्हें को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे बड़े पोस्टर बॉय, खिलाड़ी और कप्तान के लिए ये वीडियो जारी किया है.
रोहित शर्मा न सिर्फ कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाज भी मुंबई इंडियंस के लिए सफल रहे हैं. एमआई को 5 बार खिताब जीता चुके इस खिलाड़ी ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं. 2011 से 2024 के बीच 221 मैचों की 217 पारियों में 2 शतक और 36 अर्धशतक लगाते हुए रोहित ने 5731 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 109 रन है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: शतक नहीं आएगा काम, युवा खिलाड़ी का इंग्लैंड T20 सीरीज से कट सकता है पत्ता
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: 'मैं बर्बाद...', जसप्रीत बुमराह से हुए विवाद पर खुलकर बोले सैम कोंस्टास