IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द होने वाली है. घोषित होने वाली टीम भारत के एक युवा खिलाड़ी को निराशा दे सकती है. विस्फोटक शतक लगाने वाले खिलाड़ी को सीरीज से बाहर किया जा सकता है.
इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए घोषित वाली टीम इंडिया स्कवॉड से युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पत्ता कट सकता है. इसकी दो वजहें है. पहली वजह ये है कि जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी डेब्यू टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में शतक लगाने के बाद से वे नियमित रुप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वहीं अगर टीम में यशस्वी जायसवाल की एंट्री होती है तो फिर अभिषेक को बाहर रखा जा सकता है.
पिछली 2 टी 20 सीरीज में साधारण प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा का बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में साधारण प्रदर्शन रहा था. एक तरफ संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज जहां शतक पर शतक लगा रहे थे. वहीं अभिषेक रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. अभिषेक बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में 35 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में 97 रन बना सके थे. इसी वजह से उनका पत्ता कट सकता है.
करियर पर नजर
अभिषेक के नाम टी 20 में भारत की तरफ से 5 वां संयुक्त तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. जिंबाब्वे के खिलाफ अपने करियर के दूसरे ही मैच में उन्होंने 46 गेंदों पर शतक लगाया था. वे अबतक 12 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 256 रन बना चुके हैं. अभिषेक का वनडे और टी 20 में अबतक डेब्यू नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: 'मैं बर्बाद...', जसप्रीत बुमराह से हुए विवाद पर खुलकर बोले सैम कोंस्टास
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: वहां सिर्फ विराट के नाम के गूंज थी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की कोहली की प्रशंसा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 5 टीमों को मिलेंगे नए कप्तान, शुभमन गिल का कट सकता है पत्ता