Virat Kohli: वहां सिर्फ विराट के नाम के गूंज थी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की कोहली की प्रशंसा

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज अच्छी नहीं रही थी इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज अच्छी नहीं रही थी इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sam Konstas on Virat Kohli after IND vs AUS Border Gavaskar Trophy

Virat Kohli: वहां सिर्फ विराट के नाम के गूंज थी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की कोहली की प्रशंसा (Social )

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल माने जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद विपक्षी टीम के खिलाड़ी उनका भरपूर सम्मान करते हैं. हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरा कोहली के लिए अच्छा नहीं था लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों और मैच देखने आने वाले दर्शकों में उनकी लोकप्रियता बरकरार रही. सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक उभरते खिलाड़ी ने कोहली पर अहम बयान दिया.

Advertisment

इस खिलाड़ी ने की कोहली की प्रशंसा

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की समाप्ती के बाद ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है. कोड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कोंस्टास ने कहा, विराट कोहली बहुत ही विनम्र व्यक्ति थे. मैच के बाद मैंने उनसे थोड़ी बातचीत की और बताया कि मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूँ - उन्होंने मुझे शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उम्मीद है कि श्रीलंका दौरे पर मेरा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. कोंस्टास ने आगे कहा कि, मेरा पूरा परिवार विराट कोहली से प्यार करता है. मैं बचपन से उन्हें आदर्श के रुप में देखता हूं. वो लीजेंड हैं.

वहां सिर्फ उनके नाम की गूंज थी

विराट की ऑस्ट्रेलिया में भी काफी लोकप्रियता है. इसपर कोंस्टास ने कहा, जब मैंने उनसे मुकाबला किया, तो मैंने सोचा, 'वाह, विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.' उनकी मौजूदगी ही कुछ ऐसी थी कि पूरा भारतीय दर्शक उनके साथ शामिल हो गया. उनका नाम पुकार रहे थे. यह काफी अवास्तविक था. उनके खिलाफ खेलना बहुत सम्मान की बात है.

हुआ था विवाद

सैम कोंस्टास ने ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस टेस्ट की पहली पारी के दौरान बैटिंग करते हुए उनकी विराट से बकझक हो गई थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के साथ भी कई बार उनका विवाद हुआ. विवादों के बाद कोंस्टास का ये बयान बताता है कि उनके मन में भारतीय क्रिकेटर्स खासकर विराट के लिए सम्मान है.

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: टी20 सीरीज के लिए कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वाड? इन खिलाड़ियों को मिल सकती है एंट्री

Virat Kohli ind-vs-aus virat kohli news virat kohli news hindi Border Gavaskar Trophy Sam Konstas
      
Advertisment