IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इस सीजन लगभग सभी टीमें बदली नजर आएंगी. मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान तो तय है, लेकिन बाकी टीमों कों नए कप्तान मिलेंगे. चलिए जानते हैं कि अगले सीजन किन टीमों के नए कप्तान चुने जाएंगे.
गुजरात टाइटंस
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल पिछले टीम के लिए सीजन कप्तानी करने वाले शुभमन दिल का पत्ता कट सकता है. उनकी जगह Gujarat Titans राशिद खान को कप्तान बना सकती है. हालांकि गुजरात टाइटंस के पास जोस बटलर का भी विकल्प मौजूद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में गुजरात की कप्तानी कौन करता है.
पंजाब किंग्स
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में आईपीएल 2025 में अय्यर का कप्तान बनाया जाना तय है. बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले सीजन अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था. ऐसे में पंजाब को उनसे काफी उम्मीदे होगी.
कोलकाता नाईट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स को भी आईपीएल 2025 में नया कप्तान मिलेगा. श्रेयस अय्यर के जाने के बाद KKR को एक कप्तान की तलाश है. IPL 2025 के ऑक्शन में केकेआर ने अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर खरीदा था. इन दोनों में ये किसी एक को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को अपने साथ जोड़ा था. जिसके बाद से ही इसकी चर्चा हो रही है कि IPL 2025 में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
IPL 2025 नीलामी में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा. फैंस को लगा कि LSG कप्तानी की वजह से ही पंत को इतनी मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में आईपीएल 2025 में पंत ही लखनऊ की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रेविस हेड-रोहित शर्मा और जोस बटलर नहीं, इस बार पंजाब किंग्स का खूंखार ओपनर गेंदबाजों को बनाएगा निशाना
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस की कप्तानी, विकेटकीपिंग-ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकता है ये एक खिलाड़ी, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन