IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि ऋभष पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे बड़े खिलाड़ी LSG और DC के लिए खेलते नजर आएंगे. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने श्रेयस अय्यर के अलावा दुनिया के कुछ खतरनाक ऑलराउंडर के साथ-साथ गेंदबाज भी खरीदे. आईपीएल 2025 में ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, जोस बटलर और अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के ओपनर का कहर देखने को मिल सकता है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) हैं.
Prabhsimran Singh ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़े लगातार 3 शतक
प्रभसिमरन सिंह विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में पंजाब के लिए खेल रहे हैं. वो इस टूर्नामेंट में अब तक 3 लगातार शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई के खिलाफ 150 रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 125 रनों की पारी खेली.
विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 105 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्के की मदद से 137 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह का ये फॉर्म देख पंजाब किंग्स (Punjab Kings) काफी खुश होगी.
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह को किया था रिटेन
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया था. 24 साल के इस खिलाड़ी ने PBKS के लिए ओपनिंग करते हुए खासा प्रभावित किया था. प्रभसिमरन सिंह ने अब तक 34 मैचों में में 756 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. आईपीएल 2025 में Punjab Kings का ये खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए काल बन सकता है. इस खिलाड़ी का प्लेइंग 11 में खेलना तय है.
यह भी पढ़ें: Dhanashree Verma के साथ तलाक की खबरों के बीच नशे में लड़खड़ाते दिखे Yuzvendra Chahal? Video हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: Jasprit bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर, जानें कितनी गंभीर है चोट