/newsnation/media/media_files/2025/01/05/bgSocCCddZgmBVnFSDwL.jpg)
Jasprit bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर (Social Media)
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया को सीरीज भी गंवानी पड़ी. भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना किया है. इस पूरे सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए वन मैन आर्मी बने हुए थे, लेकिन सिडनी टेस्ट में बुमराह चोटिल हो गए और वो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बॉलिंग करने नहीं उतरे.
जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बैक दर्द की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बॉलिंग के लिए नहीं उतरे. ऐसे में अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल अगले महीने यानी फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो रही है. 20 फरवरी से भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगा. ऐसे में बुमराह की चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.
Jasprit Bumrah ने अपनी फिटनेस पर दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'ये हार निराश करने वाली है. लेकिन कभी-कभी आपको अपने बॉडी को रिस्पेक्ट देनी पड़ती है. आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते. निराशाजनक, शायद सीरीज के सबसे अहम विकेट को मैंने मिस कर दिया. पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ा अनकंफर्टेबल फील हुआ.' अब टीम इंडिया और भारतीय फैंस दुआ करेंगे कि बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर न हो और वो जल्द मैदान पर नजर आएं.
5⃣ matches.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
3⃣2⃣ Wickets 🫡
Incredible spells ⚡️#TeamIndia Captain Jasprit Bumrah becomes the Player of the series 👏👏#AUSvIND | @Jaspritbumrah93pic.twitter.com/vNzPsmf4pv
जसप्रीत बुमराह ने जीता मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
Jasprit Bumrah ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में 5 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 13 के औसत से कुल 32 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल और 3 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नहीं मिला कोई खरीरदार, अब 17 साल के इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक जड़ श्रेयस अय्यर की टीम को दिलाई जीत