IPL 2025: कप्तानी, विकेटकीपिंग-ओपनिंग इस खिलाड़ी ने निभाया है तीनों जिम्मेदारी, गुजरात टाइटंस को बना सकता है चैंपियन

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने एक मजबूत टीम बनाई है. टीम के पास कई बड़े खिलाड़ी हैं. वहीं GT में एक ऐसा खिलाड़ी है जो तीन भूमिका एक साथ निभा सकता है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Jos Buttler

IPL 2025: कप्तानी, विकेटकीपिंग-ओपनिंग इस खिलाड़ी ने निभाया है तीनों जिम्मेदारी (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने एक शानदार टीम तैयार किया है. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा जो कप्तानी, विकेटकीपिंग और ओपनिंग भी करता है. इस खिलाड़ी के पास तीनों का काफी अनुभव भी है. हम जिस खिलाड़ी की बात करें रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जोस बटलर हैं.

Advertisment

Gujarat Titans ने जोस बटलर को बनाया टीम का हिस्सा

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर को खरीदकर बड़ी समझदारी दिखाई. बटलर पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं. बटलर ने आईपीएल में अब तक 7 शतक जड़ चुके हैं. जबकि कोहली ने 8 लगाए हैं. 

गुजरात टाइटंस के लिए कीपिंग कर सकते हैं बटलर!

इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर एक शानदार विकेटकीपर हैं. वो इंग्लैंड के लिए कीपिंग भी करते हैं. उनके पास कीपिंग का काफी अनुभव है. हालांकि आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर बल्लेबाज खेलते रहे हैं, क्योंकि संजू सैमसन राजस्थान की कीपिंग करते हैं, लेकिन बटलर IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए कीपिंग करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि रिद्धिमान साहा के जाने के बाद टीम के पास कोई अनुभवी विकेटकीपर नहीं है.

आईपीएल 2025 में गुजरात के लिए ओपनिंग करेंगे Jos Buttler

आईपीएल 2025 में जोस बटलर ही गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. Jos Buttler का आईपीएल में ओपनिंग करते रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वो ओपनिंग करते हुए काफी खूंखार हो जाते हैं. वो किसी भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. बटलर ने 107 मैचों 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में Gujarat Titans के लिए बटलर का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है.

IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड:

शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जिसके दम पर RCB पहला खिताब जीतने के सपने देख रही, वो दिग्गज हो सकता है बाहर

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: IPL 2025 में तो बैन होंगे ही उससे पहले भी हार्दिक पांड्या को लगेगा बड़ा झटका, BCCI बना रही ये प्लान

आईपीएल 2025 IPL 2025 GT ipl-news-in-hindi Gujarat Titans Jos Buttler
      
Advertisment