IPL 2025: जिसके दम पर RCB पहला खिताब जीतने के सपने देख रही, वो दिग्गज हो सकता है बाहर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी (RCB) एक बार फिर से अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. लेकिन टीम जिस खिलाड़ी के दम पर ये सपना देख रही है वहीं अगले सीजन से बाहर हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Josh Hazlewood on whose strength RCB dreaming of winning first IPL title may be out of IPL 2025

IPL 2025: जिसके दम RCB पहला खिताब जीतने के सपने देख रही, वो दिग्गज हो सकता है बाहर (Image- Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक RCB का दुर्भाग्य ये है कि पिछले 17 सीजन में वो एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. हर साल की शुरुआत टीम बड़ी उम्मीद और सपने के साथ करती है लेकिन लीग स्टेज की समाप्ती होने तक टीम की उम्मीदें समाप्त हो जाती है. इस बार हुए मेगा ऑक्शन में टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है और अपना पहला खिताब जीतने का सपना देख रही है लेकिन जिस बड़े खिलाड़ी के दम पर वो ये सपना देख रही है वो ही सीजन से बाहर हो सकता है.

Advertisment

ये दिग्गज हो सकता है बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और मौजूदा समय के श्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक जोश हैजलवुड को 12.50 करोड़ में खरीदा था. हैजलवुड चालाक गेंदबाज हैं और बल्लेबाजों को छकाना उन्हें बखूबी आता है. इसलिए आरसीबी उनके दम पर इस बार खिताब जीतने के सपने देख रही है लेकिन हैजलवुड इंजर्ड हैं और फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. उनकी इंजरी पर अबतक कोई अपडेट नहीं है. इसलिए संभव है कि वे IPL से पहले फेज या फिर पूरे सीजन से ही बाहर हो जाएं. ये टीम के लिए बड़ा झटका होगा.

टेस्ट सीरीज के दौरान हुए इंजर्ड

जोश हेजलवुड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान इंजर्ड हुए थे और इस वजह से वे सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट नहीं खेल पाए. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी उनका बाहर रहना लगभग तय है. ऐसे में RCB के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है.

ऐसा है IPL रिकॉर्ड

हेजलवुड पूर्व में भी RCB की तरफ से खेल चुके हैं और चोट की वजह से सीजन से बाहर भी रहे हैं. इसके बाद भी टीम ने उनपर भरोसा जताया. हेजलवुड 2020 से 2023 के बीच 27 मैच में वे 35 विकेट ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी ने झोंकी पूरी ताकत, सिर्फ टीम इंडिया से बुलावे का इंतजार, देखें Video

ये भी पढ़ें-  Sam Konstas: सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह से भिड़ने पर मानी गलती, कही ये बात

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: रोहित-विराट नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिता सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

rcb Josh Hazlewood ipl IPL 2025 ipl-news-in-hindi
      
Advertisment