Champions Trophy 2025: रोहित-विराट नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिता सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत खिताबी जीत दर्ज कर सकता है. तो आइए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इसमें अहम भूमिका निभाएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है. करीब 7 साल के बाद इस बड़े टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. टीम इंडिया की बात करें, तो टीम अभी बुरे दौर से गुजर रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisment

टीम इंडिया 3-1 से टेस्ट सीरीज हार गई और इसके साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गई. लेकिन अब आगे बढ़ना होगा, अब बारी चैंपियंस ट्रॉफी की है. चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस टूर्नामेंट में कौन से ऐसे वो 3 भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं, जो भारत को खिताब जीता सकते हैं. 

Champions Trophy 2025 में भारत को ट्रॉफी जिता सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह

इस बात में कोई शक नहीं है की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का आता है. कोई भी भारतीय आंखें बंद करके बुमराह के नाम पर मुहर लगा सकता है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर सामने आए थे और 5 मैचों में उन्होंने 32 विकेट लिए.

बुमराह इस वक्त कमाल की लय में हैं और उनका यही प्रदर्शन भारत को विजेता बना सकता है. अनुभवी तेज गेंदबाज ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी लाजवाब खेल दिखाया था. 2016 में वनडे डेब्यू करने वाले बूम-बूम बुमराह ने अब तक 89 मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका औसत 23.55 और इकॉनोमी 4.6 की रही. खास बात है कि दुबई में खेलें 4 मैचों में जसप्रीत ने 8 विकेट लिए हैं.

कुलदीप यादव

इस लिस्ट में दूसरा नाम कुलदीप यादव का है... कुलदीप एक चाइनामैन स्पिनर हैं, जो विपक्षी बल्लेबाजों को चख्मा देकर विकेट निकालने में माहिर हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 72 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27.13 के औसत से 121 विकेट हासिल किए हैं. जैसा की सभी जानते हैं कि टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है. जहां, कुलदीप को पिच से मदद मिलेगी.

हार्दिक पांड्या

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से ही भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. हार्दिक के रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 86 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 110.35 की स्ट्राइक रेट से 1769 रन बनाए हैं. वहीं, 84 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma Net Worth: धनश्री को नहीं चहल के पैसों की जरूरत, खुद की नेट वर्थ है इतनी ज्यादा

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 क्रिकेट न्यूज sports news in hindi चैंपियंस ट्रॉफी 2025
      
Advertisment