/newsnation/media/media_files/2025/01/07/MtIpPohEN3KmsVTkwxGm.jpg)
Mohammed Shami (Image- Social Media)
Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही इंजरी की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि इंजरी से वह उबर चुके हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस और फॉर्म भी दिखा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल रही है. ये उनके और उन्हें पसंद करने वाले फैंस के लिए बेहद निराशाजनक है. लेकिन शमी ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कड़ी मेहनत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में शमी गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. वो जितनी तेजी से दौड़ रहे हैं उनकी गेंद उससे भी तेज गति से गिर रही है. शमी को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता कि उन्हें किसी भी तरह की समस्या है और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार नहीं हैं. इस वीडियो से भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को भी ये संदेश मिल सकता है कि वे अब शमी को टीम में ले सकते हैं.
SHAMI WORKING HARD FOR A COMEBACK.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2025
- Cannot wait to see Lala back on field for India! 🇮🇳pic.twitter.com/lh74imNyVV
लगातार हो रहे नजरअंदाज
शमी इंजरी से रिकवरी के बाद से पिछले 2 महीने से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले, रणजी ट्रॉफी भी खेले. उन्हें उम्मीद थी कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए उन्हें मौका मिलेगा. लेकिन इसी बीच हुई एक दूसरी इंजरी ने उनके लिए मौका कम किया. वे ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए. अगर वे ऑस्ट्रेलिया गए होते तो बुमराह के साथ वे विपक्षी टीम के लिए सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा के मुकाबले ज्यादा घातक साबित होते. शमी को अब चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार है.
टीम इंडिया से बुलावे का इंतजार
मोहम्मद शमी ने घरेलू स्तर पर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी है. वे गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं. अब शमी को इंतजार सिर्फ टीम इंडिया मेंं वापसी का है. विश्व कप 2023 का ये हीरो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बेहद अहम हो सकता है.
ये भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: रोहित-विराट नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिता सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें-MS Dhoni ही नहीं 43 साल का ये ऑलराउंडर भी अगले सीजन गेंद और बल्ले से धमाल मचाने को है तैयार