Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को झटका लगेगा. दरअसल कप्तान हार्दिक पांड्या IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि बीसीसीआई ने स्पो ओवर रेट की वजह से उनपर एक मैच का बैन लगाया है. उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. इसी बीच हार्दिक पांड्या के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबित बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हार्दिक को एक और झटका दे सकती है.
उपकप्तानी से भी कट सकता Hardik Pandya का पत्ता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. आईसीसी ने सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी स्क्वाड का ऐलान करने के लिए डेडलाइन रखी है. ऐसी उम्मीद है कि बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर देगी. रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कप्तान होंगे ये तय है, लेकिन टीम का उपकप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
रिपोर्ट्स की माने तो BCCI इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बना सकती है. ऐसे में हार्दिक का पत्ता कटना तय है. अगर ऐसा होता है तो ये हार्दिक के लिए बड़ा झटका होगा. बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उपकप्तान बनाया गया था. इसके अलावा उन्होंने BGT की 2 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी.
टी20 की कप्तानी से भी हो गई थी हार्दिक की छुट्टी
हार्दिक पांड्या इससे पहले टीम इंडिया के टी20 की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद हार्दिक पांड्या भारत के टी20 के नियमित तप्तान होंगे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई. अब अगर जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया तो हार्दिक का पत्ता कट जाएगा. हालांकि अभी तक कुछ साफ नहीं है. BCCI टीम इंडिया का ऐलान करेगी तभी तस्वीर साफ हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? स्टार बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में KKR में मिचेल स्टॉर्क की कमी पूरी करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, T20 में ले चुका है 93 विकेट