Champions Trophy 2025: अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. जहां, भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. फिलहाल, अभी तक बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है की अपकमिंग टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा?
भारत की ओपनिंग जोड़ी?
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में प्रबल दावेदार की तरह हिस्सा लेगी. टीम की सलामी जोड़ी को लेकर काफी सस्पेंस है. इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली है. ऐसे में रोहित शर्मा का ओपन करना तो तय है. मगर, सवाल है की उनके साथ कौन आएगा?
माना जा रहा है की रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने मैदान पर आ सकते हैं. शुभमन और रोहित की जोड़ी ने भारत को वनडे फॉर्मेट में कई बड़ी जीत दिलाई हैं और एक बार फिर वह ऐसा करते नजर आ सकते हैं.
यशस्वी होंगे बैकअप ओपनर
Rohit Sharma और शुभमन गिल के अलावा तीसरे ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. यशस्वी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत के लिए अहम रन बनाए थे. वहीं, यशस्वी T20I क्रिकेट में भी खुद को साबित कर चुके हैं. लेकिन, अब तक उन्हें वनडे फॉर्मेट में मौका नहीं मिल पाया है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ओपनर होंगे. वहीं, यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर के तौर पर भारतीय टीम के साथ टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे.
ऐसा हो सकता है स्क्वाड: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma Net Worth: धनश्री को नहीं चहल के पैसों की जरूरत, खुद की नेट वर्थ है इतनी ज्यादा
ये भी पढ़ें: Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया अल्टीमेटम, बोले-हमें पता है कैसे हराना है...
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान हार्दिक पांड्या पर BCCI ने लगाया बैन, मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका!
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में KKR में मिचेल स्टॉर्क की कमी पूरी करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, T20 में ले चुका है 93 विकेट