KKR IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. केकेआर को चैंपियन बनाने में ऑस्ट्रेलियाई मिचेल स्टॉर्क का अहम योगदान रहा था. ऑक्शन में कोलकाता द्वारा अपने उपर लुटाए 24.75 करोड़ का इस खिलाड़ी ने हिसाब चुकता कर दिया था और प्लेऑफ के साथ ही फाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
ऐसा रहा था स्टॉर्क का प्रदर्शन
केकेआर ने मिचेल स्टॉर्क को 24.75 करोड़ में खरीदा था. सीजन के शुरुआती कुछ मैच उनके अच्छे नहीं रहे थे. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा उनके प्रदर्शन में सुधार आता गया. प्लेऑफ और फाइनल में उनकी गेंदबाजी घातक और शानदार रही और उसी की वजह से टीम चैंपियन भी बनी. प्लेऑफ में 4 ओवर में 34 रन देकर 3 और फाइनल में 3 ओवर में 14 रन देकर उन्होंने 2 विकेट झटके थे. प्लेऑफ में हेड तो फाइनल में अभिषेक शर्मा का अहम विकेट स्टॉर्क ने निकाला था और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. स्टार्क ने सीजन में 14 मैच में 17 विकेट लिए थे.
नहीं हुए रिटेन
केकेआर ने IPL 2025 के लिए मिचेल स्टार्क को रिटेन नहीं किया था. न ही उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए बड़ी बोली लगाई थी. अगले सीजन में स्टॉर्क केकेआर की जगह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.
ये गेंदबाज करेगा स्टॉर्क की कमी पूरी
IPL 2025 में केकेआर को स्टॉर्क की कमी शायद महसूस होगी लेकिन इस कमी को एक दूसरा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरा कर सकता है. ये गेंदबाज भी बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करता है और नाम है मैथ्यू स्पेंसर. मैथ्यू स्पेंसर एक घातक गेंदबाज हैं और लीग के साथ साथ वे ऑस्ट्रेलिया के लिए वे वनडे और टी 20 खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टी 20 में 14 विकेट उनके नाम हैं वहीं खबर लिखे जाने तक 64 लीग और घरेलू टी 20 मैचों में वे 93 विकेट ले चुके हैं. कुल 93 टी 20 विकेट उनके नाम हैं.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित होगा ये खिलाड़ी, टेस्ट टीम में ले सकता है उनकी जगह!
ये भी पढ़ें- David Warner: डेविड वॉर्नर को न खरीदकर पछता रही होगी IPL टीमें, BBL के हर मैच में ढा रहे कहर
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: पाकिस्तान वालों ने गौतम गंभीर को दी है ऐसी सलाह, सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे भारतीय फैंस