David Warner: डेविड वॉर्नर को न खरीदकर पछता रही होगी IPL टीमें, BBL के हर मैच में ढा रहे कहर

David Warner: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था तो डेविड वॉर्नर को किसी टीम ने नहीं खरीदा था.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL teams must be regretting not buying David Warner His BBL performance is surprising

David Warner: (Image-Social Media)

David Warner: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए जब मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ तो सभी 10 टीमों ने डेविड वॉर्नर को खारिज कर दिया. शायद सभी टीमों की ये सोच रही होगी कि 38 साल के हो चुके वॉर्नर IPL के लिए फिट न हो. लेकिन वॉर्नर IPL में अनसोल्ड रहने के बाद भी मायूस नहीं हैं वे PSL 2025 में नजर आने वाले हैं वहीं फिलहाल BBL में अपने प्रदर्शन से सभी को चकित कर रहे हैं.

Advertisment

BBL में शानदार प्रदर्शन

IPL की तरह BBL भी एक बड़ी और प्रतिष्ठित लीग है. ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली इस लीग के मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर की तरफ से खेल रहे हैं. वॉर्नर के प्रदर्शन को देखने से ऐसा लगता ही नहीं कि वे 38 साल के हो चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. उनके प्रदर्शन में एक युवा की भूख दिखती है. मौजूदा समय में लीग के वे तीसरे टॉप स्कोरर हैं. 6 मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 45.60 की औसत और 146 से उपर की स्ट्राइक रेट से 228  रन बनाए हैं. 

IPL टीमों को पछतावा

वॉर्नर के BBL में प्रदर्शन को देखते हुए IPL की सभी 10 टीमें निश्चित रुप से अफसोस कर रही होंगी. वॉर्नर फिट हैं, रन बना रहे हैं और अगर वे अपनी फिटनेस बरकरार रख पाते हैं तो अगले 2-3 साल खेल सकते हैं जैसे की फाफ डू प्लेसिस खेल रहे हैं. ऐसे में वॉर्नर को न जोड़ना सभी के लिए एक नुकसानदायक फैसला साबित हो सकता है.

IPL में रिकॉर्ड बेहतरीन

डेविड वॉर्नर का IPL का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे लीग के इतिहास के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 2009 से 2024 के बीच 184 मैचों की 184 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 40 से उपर की औसत और 139 से उपर की स्ट्राइक रेट से उनके नाम 6565 रन दर्ज हैं.इस रिकॉर्ड के बाद भी उनका न असोल्ड रहना हैरानी वाला था. 

ये भी पढ़ें-   Gautam Gambhir: पाकिस्तान वालों ने गौतम गंभीर को दी है ऐसी सलाह, सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे भारतीय फैंस

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: कप्तान हार्दिक पांड्या पर BCCI ने लगाया बैन, मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका!

ये भी पढ़ें-   Team India: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही करेंगे भारत की कप्तानी, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम

david-warner IPL 2025 ipl david warner news bbl
      
Advertisment