Gautam Gambhir: पाकिस्तान वालों ने गौतम गंभीर को दी है ऐसी सलाह, सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे भारतीय फैंस

Gautam Gambhir: भारतीय हेड कोच को इस वक्त काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उन्हें अहम सलाह दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
गौतम गंभीर रोहित शर्मा

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हारने के बाद से ही हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है. भारत को अब इंग्लैंड के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है. लेकिन, इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने गंभीर को एक अहम सलाह दे डाली है.

Advertisment

क्या बोले बासित अली?

हेड कोच गौतम गंभीर के तरीकों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अब तो उन्हें पाकिस्तान से भी सुझाव आ रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने गंभीर को सुझाव दे डाला है. उनका कहना है की अब गंभीर को आकिब जावेद वाली फिलॉसफी अपनानी चाहिए. 

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'गौतम गंभीर के लिए यह सही समय है कि वह आकिब जावेद की फिलॉसफी अपनाएं, जो कहती है, 'क्रिकेट को इज्जत दो. जो क्रिकेट को इज्जत नहीं देगा, उसे टा-टा बाय-बाय'. यही संदेश भारतीय टीम के लिए होना चाहिए.' आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का हिस्सा रहे आकिब जावेद हाल ही में पाकिस्तान के हेड कोच बने हैं. उन्होंने टीम में यह साफ कर दिया है कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है. 

विराट-रोहित के बल्ले से नहीं आए रन

सीधे तौर पर बासित अली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. असल में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का हिस्सा रहे आकिब जावेद हाल ही में पाकिस्तान के हेड कोच बने हैं. उन्होंने टीम में यह साफ कर दिया है कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है.

जबकि हमने देखा है कि भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का अलग ही रुतबा है, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अपने कद के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन नहीं कर सके. जहां, विराट ने 10 पारियों में 190 रन बनाए, वहीं रोहित तो 31 रन ही बना पाए. उनके अलावा शुभमन गिल ने भी काफी निराश किया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी पर है सबकी नजर

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होने वाला है. इसी पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि, भारतीय टीम अपना कोई भी मैच पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी. वह अपने मुकाबले यूएई में खेलेगी. अब देखने वाली बात होगी की टीम इंडिया किस तरह वापसी करती है और क्या 12 साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी उठा पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: Team India: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही करेंगे भारत की कप्तानी, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान हार्दिक पांड्या पर BCCI ने लगाया बैन, मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका!

cricket news in hindi sports news in hindi gautam gambhir
      
Advertisment