Predicted Team India Squad For Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं. टूर्नामेंट में भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. फिलहाल, मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हो सका है, तो आइए आपको टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड के बारे में बताते हैं की किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भले ही अब तक स्क्वाड का ऐलान ना हुआ हो, लेकिन ये बात कहीं ना कहीं तय है की इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. हिटमैन एक बार फिर भारत को खिताबी जीत दिलाने के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे. इतना ही नहीं खबरें हैं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मेगा इवेंट के लिए उपकप्तान चुना जा सकता है. हालांकि, अब तक इन खबरों पर बीसीसीआई से कोई अपडेट नहीं आई है.
मोहम्मद शमी की होगी वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं, चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी वापसी हो सकती है. शमी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और ये साबित किया है की वह फिट हो चुके हैं. ऐसे में वह जसप्रीत बुमराह के अगुवाई वाले पेस अटैक को मजबूती देते नजर आ सकते हैं. बुमराह और शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह भी स्क्वाड में शामिल होंगे.
13 जनवरी है लास्ट डेट
आईसीसी के एक अधिकारी द्वारा कहा गया है कि, "सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपना प्रोविजनल स्क्वॉड सबमिट करना होगा लेकिन 13 फरवरी तक बदलाव करने की अनुमति होगी. यह टीमों पर निर्भर करता है कि वे स्क्वॉड का ऐलान करना चाहती हैं या नहीं क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल सबमिट की गई टीमों की घोषणा 13 फरवरी को ही करेगी."
ऐसा हो सकता है स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा? बड़ी खबर आ रही है सामने
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, कही ये बड़ी बात