Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, कही ये बड़ी बात

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान (Social Media)

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया  यशस्व इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने पहले टेस्ट में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस सीरीज में कुल 391 रन बनाए, लेकिन फिर भी भारत को सीरीज गंवानी पड़ी. अब जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

यशस्वी जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और लिखा, ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा. दुर्भाग्य से परिणाम वह नहीं रहा, जिसकी हमने आशा की थी, लेकिन हम और मजबूती से वापसी करेंगे. आपका समर्थन ही सब कुछ है. बता दें कि भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाई हैं. वहीं इस हार से भारत की लगातार तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदें खत्म हो गई.


साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में बनाए थे 1400 से ज्यादा रन

यशस्वी जायसवाल साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस साल टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 1478 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. अब यशस्वी जायसवाल भारत और इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि हो सकता है कि IND vs ENG टी20 सीरीज में उन्हें रेस्ट दिया जाएगा और वनडे से वो टीम इंडिया में वापसी करें. चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये टीन इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज होगी.

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA: पाकिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, 123 साल पुराना रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में लगेगा बड़ा झटका, इस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

Team India cricket news in hindi ind-vs-aus Yashasvi Jaiswal
      
Advertisment