IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच नहीं खेलेंगे कप्तान हार्दिक पांड्या, ये है वजह

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में तगड़ा झटका लगेगा. MI के कप्तान हार्दिक पांड्या पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. इसकी वजह भी काफी दिलचस्प है.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में तगड़ा झटका लगेगा. MI के कप्तान हार्दिक पांड्या पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. इसकी वजह भी काफी दिलचस्प है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya MI

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में लगेगा बड़ा झटका(Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच मार्च से फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा. इस बार कई लगभग सभी टीमें बदली नजर आएंगी. वहीं आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगेगा. दरअसल हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. चलिए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है...

Advertisment

IPL 2025 के पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे. दरअसल स्लो ओवर रेट की वजह से हार्दिक पांड्या को पहले मैच से बैन कर दिया गया है. यह मामला IPL 2024 का जिसकी सजा हार्दिक को आईपीएल 2025 में मिलेगी. 

3 मैच में स्लो ओवर की वजह से हार्दिक को किया गया बैन

IPL 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाइटंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस निर्धारित समय में ओवर डालने में नाकाम रही थी. इससे पहले भी 2 मैच में स्लो ओलर रेट की वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या पर पहले मैच में 12 लाख और दूसरे मैच में 24 लाख का जुर्माना लगाया था, लेकिन फिर LSG के खिलाफ तीसरे मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से हार्दिक को अगले मैच के लिए बैन कर दिया गया, क्योंकि पिछले सीजन एमआई की ये आखिरी मैच थी, इसलिए अब IPL 2025 के MI के पहले मैच में हार्दिक पर बैन रहेगा.

कौन होगा मुंबई इंडियंस का कप्तान

हार्दिक पांड्या पहला मैच नहीं खेलेंगे तो मुंबई इंडियंस की कप्तानी कौन करेगा इस पर भी सवाल है, लेकिन इसकी पूरी उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव ही Mumbai Indians की कप्तानी करेंगे, क्योंकि वो टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालते हैं.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा? बड़ी खबर आ रही है सामने

यह भी पढ़ें:  Pat Cummins: पैट कमिंस जैसा कोई नहीं, WTC इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

यह भी पढ़ें:  BCCI ने जिस खिलाड़ी को कर दिया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, अब उसे मजबूरी में करना होगा टीम इंडिया में शामिल

cricket news in hindi hardik pandya IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi
      
Advertisment