Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां शुरु कर दी है.चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा लेकिन टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इस सीरीज में उस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जिसे BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं.
भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज से हो सकती है श्रेयस अय्यर की वापसी
श्रेयस अय्यर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. वो टूर्नामेंट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, लेकिन इसके बाद से उनका प्रदर्शन खराब रहा. जून 2024 में बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बारह कर दिया गया. श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी वनडे मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
इस सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा था. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि श्रेयस अय्यर अब घरेलू टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज से अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए बल्ले के दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो वनडे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे. अय्यर का वनडे रिकॉर्ड अच्छा रहा है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. इसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कांटे की टक्कर की होगी भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज, आंकड़े देख रहे गवाही
यह भी पढ़ें: RCB के बल्लेबाज ने BBL में 28 गेंद में कूटे 62 रन, IPL 2025 में एम चिन्नास्वामी जैसे छोटे स्टेडियम में लगा देगा छक्कों की झड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के 3 मैच विनर खिलाड़ी मिस कर सकते हैं अगला सीजन, इंजरी से है पुराना रिश्ता