/newsnation/media/media_files/2025/01/06/zVoMDXDtmHVfUyp2QlP7.jpg)
RCB के बल्लेबाज ने BBL में 28 गेंद में कूटे 62 रन (Image- Social Media)
RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने कई ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा है जो आगामी सीजन में उसकी जीत की संभावना को मजबूत करते हैं. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया का एक विस्फोटक बल्लेबाज भी आरसीबी स्कवॉड का हिस्सा बना है. ये खिलाड़ी फिलहाल BBL में तूफान मचा रहा है और आईपीएल में पूरी संभावना है कि वो आरसीबी के लिए वरदान साबित होगा.
इस खिलाड़ी ने बनाए 28 गेंद में 62 रन
IPL 2025 में आरसीबी का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड बीबीएल में होबार्ड हरिकेन के लिए खेल रहे हैं. 5 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ हुए मैच में डेविड ने महज 28 गेंद में 6 छक्के और 2 चौके लगाते हुए नाबाद 62 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर होबार्ट ने 187 के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
TIM DAVID, THE MONSTER IN BBL...!!! 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2025
- 62* runs from just 28 balls including 3 fours & 6 sixes while chasing 187 runs.
Great news for RCB in IPL 2025. pic.twitter.com/EysYd4YsTY
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आएगी छक्कों की बारिश
टिम डेविड एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उन्हें जाना ही उनके लंबे छक्कों के लिए जाता है. आरसीबी का होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम अपेक्षाकृत छोटा माना जाता है. ऐसे में डेविड जैसा बल्लेबाज इस स्टेडियम में तूफान ला सकता है और छक्कों की झड़ी लगा सकता है. आरसीबी भी डेविड की बीबीएल वाली फॉर्म देख खुश होगी और इस खिलाड़ी ने अगले सीजन धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
ऐसा है IPL करियर
टिम डेविड पूर्व में IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. 2021 से 2024 के बीच 38 मैचों में 170 से उपर की स्ट्राइक रेट से वे 659 रन बना चुके हैं. इसमें 46 छक्के और 38 चौके हैं. अगले सीजन छक्कों की संख्या और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- 6 टेस्ट में ले चुका है 45 विकेट, अगर लगातार खेला तो तोड़ देगा मुथैया मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड