रोहित, विराट, राहुल नहीं, ये बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए होगा सबसे अहम, पिछले 5 मैच में लगा चुका है 2 शतक

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द होने वाली है. इस मेगा इवेंट में इस बार रोहित, विराट और राहुल जैसे दिग्गज नहीं बल्कि ये बल्लेबाज काफी अहम होगा.

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द होने वाली है. इस मेगा इवेंट में इस बार रोहित, विराट और राहुल जैसे दिग्गज नहीं बल्कि ये बल्लेबाज काफी अहम होगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Not Rohit Virat and KL Rahul Shreyas Iyer will be key for India in ICC Champions Trophy 2025 has scored 2 centuries in 5 matches in Vijay Hazare Trophy

Team India in ICC Champions Trophy 2025 (Image- Social Media)

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. 19 फरवरी से 9 मार्च तक ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो ये मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा. इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा 12 जनवरी तक हो सकती है. इस बार इवेंट में रोहित, विराट और राहुल नहीं बल्कि ये बल्लेबाज सबसे अहम होगा.

Advertisment

ये खिलाड़ी होगा सबसे अहम

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल टीम इंडिया के 3 बड़े खिलाड़ी हैं. किसी भी बड़े इवेंट में इनका किरदार बड़ा होता है. वनडे विश्व कप में रोहित, विराट, राहुल और फिर टी 20 विश्व कप में रोहित-विराट (फाइनल) का अच्छा प्रदर्शन रहा था. चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया मैनेजमेंट और फैंस इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे लेकिन इस बार भारत के लिए इन तीनों से ज्यादा अहम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साबित हो सकते हैं.

पिछले 5 मैच में 2 शतक

श्रेयस अय्यर को वनडे फॉर्मेट का शानदार खिलाड़ी माना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है. अय्यर का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा चल रहा है और माना जा रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया स्कवॉड का हिस्सा होंगे. बता दें कि अय्यर फिलहाल वनडे फॉर्मेट की विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और 5 मैचोें में 2 शतक सहित 325 रन बना चुके हैं. इसके पहले सैयद मुश्ताक अली में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा था. इसी आधार पर टीम में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है.  

एंकर भी अटैकिंग भी

श्रेयस अय्यर मीडिल ऑर्डर के ऐसे बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपर गिरने की स्थिति में पारी को संभाल सकते हैं और जरुरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकते हैं. उनकी ये क्षमता भारत को 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बना सकती है. वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने ऐसा ही प्रदर्शन किया था और अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 530 रन बनाए थे. किसी एक वनडे विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ये विश्व रिकॉर्ड है. अय्यर ने 62 वनडे में 47.47 की औसत से 5 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए 2421 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-  6 टेस्ट में ले चुका है 45 विकेट, अगर लगातार खेला तो तोड़ देगा मुथैया मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा? बड़ी खबर आ रही है सामने

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! रिपोर्ट्स में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma kl-rahul shreyas-iyer Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 Shreyas Iyer news in hindi Shreyas Iyer News Vijay Hazare Trophy
      
Advertisment