/newsnation/media/media_files/2025/01/06/t1s6HUWnE1HeXFgPdaUZ.jpg)
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! (Social Media)
Jasprit Bumrah:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खत्म हो चुकी है. अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. जबकि टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. इसी बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट में बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
Jasprit Bumrah बनेंगे टीम इंडिया के उपकप्तान!
IND vs AUS BGT में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था. हालांकि उन्होंने 2 मैचों में भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी. अब टाइम्फ ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा.
सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह हुए थे चोटिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. मैच की पहली पारी के दौरान बुमराह को असहजता महसूस हुई थी और बॉलिंग ज्यादा नहीं कर सके थे, जिसके बाद वह स्कैन के लिए गए थे. स्कैन के बाद बुमराह सिर्फ बैटिंग के लिए मैदान पर आए थे. जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं की थी. बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 13.06 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए थे.
BGT के 2 मैच में बुमराह ने संभाली भारत की कमान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले पर्थ टेस्ट और आखिरी सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. पर्थ टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. तब बुमराह ने कप्तानी की और भारत ने मैच जीता. वहीं सिडनी टेस्ट में रोहित ने खुद को प्लेइंग 11 से ट्रॉप कर लिया था. जिसके बाद बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली.
यह भी पढ़ें:IPL 2025: मुंबई इंडिंयस के लिए 'एक्स फैक्टर' होंगे रयान रिकेल्टन, यकीन ना हो तो देखें ये 3 कारण
यह भी पढ़ें: 'Rohit Sharma को स्टैंड-अप कॉमेडी...' ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का ये बयान दिलाएगा भारतीय फैंस को गुस्सा