New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/xOFmMIWcGjgUWWMc6TXB.jpg)
Babar Azam SA vs PAK ( Image- Social Media)
Advertisment
""
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Babar Azam SA vs PAK ( Image- Social Media)
Babar Azam: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट में फॉलोआन खेलते हुए पाकिस्तान ने शानदार वापसी की है. मैच के तीसरे दिन कप्तान शान मसूद और बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की वापसी कराई. इसी दौरान बाबर आजम साउथ अफ्रीका के एक गेंदबाज पर भड़क गए.
केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में बाबर आजम और शान मसूद ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दी थी. पाकिस्तान बिना विकेट के 141 रन बना चुका था. विकेट न मिलने की वजह से साउथ अफ्रीकी गेंदबाज परेशान थे. वियान मुल्डर की एक गेंद को बाबर आजम ने उन्हीं की तरफ खेला. ये देखते हुए भी कि बाबर क्रीज में है मुल्डर ने गेंद विकेट की तरफ चला दी. गेंद विकेट पर न जाकर बाबर की पैर पर लगी. बाबर ने इसकी शिकायत टीम के सीनियर खिलाड़ी एडन मार्कराम से की और गेंदबाज से ऐसा बर्ताव फिर से न करने को कहा. मार्कराम ने मामला शांत करवाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Babar Azam vs Wiaan Mulder
— Samar (@SamarPa71046193) January 5, 2025
Babari ko pel diya 😂😂#PakvsSa pic.twitter.com/9rovRnFjZH
सैयम अयूब के इंजर्ड होने की वजह से ओपनिंग कर रहे बाबर आजम ने शान मसूद के साथ दूसरी पारी में पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 205 रन की साझेदारी की. बाबर आजम 124 गेंद में 10 चौके लगाते हुए 81 रन बनाकर आउट हुए. शान मसूद 102 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं खुर्रम शहजाद 8 रन पर नाबाद हैं. पाकिस्तान तीसरे दिन की समाप्ती तक दूसरी पारी में 213 रन बना लिए हैं.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रियान रिकल्टन के 259, टेंबा बवुमा के 106 और काइल वेरेने के 100 और मार्को जानसेन के 62 रन की मदद से 615 रन बनाए थे. पाकिस्तान पहली पारी में 194 पर ऑल आउट हो गई थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये हैं सबसे खूंखार 5 विदेशी तेज गेंदबाज, अपनी-अपनी टीम के लिए साबित होंगे 'एक्स फैक्टर'
ये भी पढ़ें- IPL 2025: किसी ने 30 तो किसी ने 33 बॉल में लगाया शतक, ये हैं आईपीएल की 7 फास्टेस्ट सेंचुरी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के होने वाले कप्तान ने विजय हजारे में बरपाया कहर, खेली 132* रन की पारी!