IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक बार फिर खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश हुई. कई टीमों ने नीलामी से अपने लिए ऐसे तेज गेंदबाज खरीदे हैं, जो आगामी सीजन में उनके लिए मैच विनर साबित होने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 विदेशी तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को तंग करते नजर आने वाले हैं.
IPL 2025 में मैच पलट देंगे ये 5 विदेशी तेज गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट IPL 2025 में अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापस लौटे. मुंबई ने 12.50 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को खरीद लिया.
गेंद को स्विंग कराने में माहिर बोल्ट विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं देते और पावर प्ले में विकेट चटकाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाते हैं. इस कीवी पेसर ने 103 आईपीएल खेलों में 121 विकेट लिए हैं.
4. कगीसो रबाडा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से गुजरात टायटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. रबाडा अपनी तेज रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ाने में माहिर हैं.
ऐसे में अब रबाडा अपकमिंग सीजन में GT के अहम तेज गेंदबाज होंगे और मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए विकेट निकालकर मैच जिताएंगे. आंकड़ों की बात करें, तो इस अफ्रीकी पेसर ने 80 आईपीएल मैचों में 117 विकेट के झटके हैं.
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हैं. पिछले सीजन ही टीम ने इस खिलाड़ी को कमान सौंपी थी और उन्होंने इस भरोसे को बरकरार रखा.
SRH को फाइनल में पहुंचाया. 18 करोड़ रुपये में रिटेन हुए कमिंस यकीनन IPL 2025 के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिनकी तेज गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. कमिंस 58 आईपीएल मैचों में 63 विकेट झटक चुके हैं.
जोश हेज़लवुड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12.50 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की उस खतरनाक पेस तिकड़ी का हिस्सा हैं, जिनके सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज बल्ला खोलने से कतराता है. उन्होंने अब तक 12 आईपीएल मैचों में 35 विकेट लेकर अपनी क्षमता साबित कर दी है.
मिचेल स्टार्क
जब IPL 2025 में शामिल होने वाले सबसे खतरनाक गेंदबाजों की बात हो रही है, जो उसमें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम आना तो लाजमी है. स्टार्क को नीलामी से दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए मशहूर स्टार्क ने जिस तरह पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाया था, ठीक वैसे ही वह अपकमिंग सीजन में दिल्ली को भी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. कंगारू तेज गेंदबाज ने 41 आईपीएल मैचों में 51 विकेट के चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: किसी ने 30 तो किसी ने 33 बॉल में लगाया शतक, ये हैं आईपीएल की 7 फास्टेस्ट सेंचुरी