IPL 2025: किसी ने 30 तो किसी ने 33 बॉल में लगाया शतक, ये हैं आईपीएल की 7 फास्टेस्ट सेंचुरी

IPL 2025: आईपीएल इतिहास में 17 सीजनों में 90 से भी अधिक शतक लग चुके हैं. लेकिन, आज हम आपको आईपीएल में लगने वाले फास्टेस्ट टॉप-7 सेंचुरी के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: आईपीएल इतिहास में 17 सीजनों में 90 से भी अधिक शतक लग चुके हैं. लेकिन, आज हम आपको आईपीएल में लगने वाले फास्टेस्ट टॉप-7 सेंचुरी के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
क्रिस गेल आरसीबी

Top 7 Fastest Centuries in ipl history

IPL 2025: दनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग आईपीएल में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है. छक्के-चौकों की बारिश कर खिलाड़ी फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है की आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी किसने लगाई है? अगर नहीं पता, तो कोई बात नहीं... क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं फास्टेस्ट टॉप-7 आईपीएल शतकों के बारे में....

Advertisment

IPL के फास्टेस्ट टॉप-7 शतक

7. एबी डिविलियर्स 

साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 43 गेंदों में सनसनीखेज शतक बनाकर आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने उस मैच में नाबाद 129* रन की पारी खेली थी.

6. एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल के पहले ही सीजन यानी IPL 2008 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए गिलक्रिस्ट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में शतक ठोका था. ये सेंचुरी आज भी सबसे तेज आईपीएल शतकों में शामिल है.

5. विल जैक 

इंग्लैंड के विल जैक ने गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंदों में शतक लगाकर लगाया था. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के भी जड़े थे, जिसने सभी को रोमांचित किया था. ये आईपीएल इतिहास की 5वीं सबसे तेज सेंचुरी रही.

4. ट्रेविस हेड

IPL 2024 में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और सिर्फ 39 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी. हेड ने अपनी इस पारी में छक्के-चौकों की बरसात कर फैंस को खूब रोमांचिक किया था.

3. डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका डायनेमो डेविड मिलर ने IPL 2013 में पंजाब किंग्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में 38 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. उस मैच में 'मिलर किलर' ने 101* रन की नाबाद पारी खेली थी.

2. यूसुफ पठान

भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ 37 गेंदों पर शतक बनाकर आईपीएल में धूम मचा दी थी. पठान की पारी आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाे गए सबसे तेज शतकों में से एक था.

1. क्रिस गेल

IPL इतिहास का सबसे तेज शतक विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से आया. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से खेलते हुए IPL 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ये ऐतिहासिक शतक लगाया था. गेल ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे वह शतक बनाकर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने  175* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो आज भी आईपीएल इतिहास में हाईएस्ट स्कोर है.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कब खेला था लास्ट डोमेस्टिक मैच? याद भी है आपको...

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment